ETV Bharat / state

ऊना में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, 15 लोग घायल

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 8:58 PM IST

ऊना जिले के थानाकलां के गांव हरि नगर में श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक रविवार शाम को पलट (Truck overturned in Una) गया. इस हादसे में करीब 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं. जिनमें से चार को गंभीर हालत के चलते जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल रेफर किया गया. जहां से 1 श्रद्धालु को अति गंभीर हालत में फौरन पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भी घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Truck accident in Una
ऊना में ट्रक हादसे का शिकार

ऊना: बंगाणा उपमंडल के थानाकलां से सटे गांव हरी नगर में श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक पलट (Truck overturned in Una) गया. रविवार शाम पंजाब के फ्लोर कस्बा से सटे गांव मौखास के करीब 45 श्रद्धालु एक ट्रक में सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान हरी नगर में ट्रक बेकाबू होकर ढंग से लटक गया. इस हादसे में करीब 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं. जिनमें से चार को गंभीर हालत के चलते जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल रेफर किया गया. जहां से 1 श्रद्धालु को अति गंभीर हालत में फौरन पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है.

पुलिस ने भी घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन के आदेशों के बावजूद श्रद्धालुओं का मौत की सवारी करने का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में पिछले 15 दिनों के दौरान श्रद्धालुओं से लदे ट्रक पलटने का यह दूसरा (Truck accident in Thanakalan UNA) मामला है. इससे पूर्व अंब उपमंडल के मैड़ी में हुए हादसे के दौरान भी श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक पलट गया था. जिसमें एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई हुई थी. जबकि 50 लोग इस हादसे में घायल हुए थे.

उधर, जिला के एएसपी प्रवीण कुमार धीमान (ASP Praveen Kumar Dhiman) का कहना है कि मालवाहक वाहनों में यात्रियों को भरकर लाने वाले गाड़ी चालकों के खिलाफ डेंजरस ड्राइविंग के मामले में चालान किया जाता है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा ऐसे हादसों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग मालवाहक वाहनों सफर करते हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं से भरे ट्रक के पलटने के मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: विकास के लिए हिमाचल में आम आदमी पार्टी का आना जरूरी: सत्येंद्र जैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.