ETV Bharat / state

विकास के लिए हिमाचल में आम आदमी पार्टी का आना जरूरी: सत्येंद्र जैन

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 7:27 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल में आम आदमी पार्टी के प्रभारी सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और भाजपा को हराने का मंत्र हमें आता है. भाजपा को हमने दिल्ली में भी दो बार हराया है.

Satyendra Jain in Kullu
कुल्लू में सत्येंद्र जैन

कुल्लू: कांग्रेस अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और भाजपा को हराने का मंत्र हमें आता है. भाजपा को हमने दिल्ली में भी दो बार हराया है. यह बात दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल में आम आदमी पार्टी के प्रभारी सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने कही है. रविवार को सत्येंद्र जैन नग्गर स्थित त्रिपुरा सुंदरी के मंदिर प्रागण में लालचंद प्रार्थी जयंती में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. इस अवसर पर प्रार्थी के पौत्र अनुराग प्रार्थी सहित दर्जनों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

सतेंद्र जैन ने सब से पहले माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में माथा टेका और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोई भी सरकार विकास के कार्यों को पूरी तरह गति नहीं दे पाई है. अब लोगों ने मन बना लिया है कि वे तीसरे विकल्प आप आदमी पार्टी को चुनेगें. उन्होंने कहा कि पंजाब की तरह ही हिमाचल में भी जनता झाड़ू लगाने वाली है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) के 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी (Himachal assembly election 2022) और मजबूती से लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां आम आदमी पार्टी के आने से परेशान हैं और जनता भी आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रही है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों अहमदाबाद में एक बड़ा रोड़ शो अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में हुआ और हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी का पहला रोड़ शो मंडी (AAP roadshow in mandi) में होने जा रहा है. इस रोड़ शो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की वन संपदा विभाग की नहीं बल्कि नागरिकों की है: राजीव कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.