ETV Bharat / state

ऊना के नंगड़ा में 2 घरों में चोरी, कैश और लाखों के गहने चोरी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 2:57 PM IST

ऊना के नंगड़ा में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देते हुए सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. ऊना संतोषगढ़ रोड पर कई गांवों में पिछले 2 महीने के दौरान चोरियों की सिलसिलेवार घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें घरों से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों रुपये का सामान और नकदी उड़ाने में कामयाबी हासिल की. पढ़ें पूरी खबर...

theft incident in two houses in una
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान

ऊना: जिला ऊना के नंगड़ा में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देते हुए सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. घटना के वक्त दोनों ही परिवारों के लोग घर में नहीं थे. घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनाओं का जायजा लेने के साथ साथ पीड़ित परिवारों से बातचीत करते हुए जानकारी भी हासिल की.

इस क्षेत्र में पिछले 2 महीने से चोरों की लगातार सक्रियता पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. ताजा घटना में नंगड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड दो निवासी बृजमोहन पुत्र ओमप्रकाश और उनके भाई बृजभूषण के घर ताले तोड़कर चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिला ऊना में चोरों की सक्रियता लगातार लोगों के लिए दहशत का माहौल बनाती जा रही है. वहीं, पुलिस विभाग के लिए भी शातिर चोर सिरदर्द बनते जा रहे हैं.

Read Also- वेतन नहीं मिला तो मां के क्रिया कर्म के लिए कर्मचारी ने GPF से मांगी राशि, आयोग से जवाब न मिलने से कर्मी निराश

Read Also- अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर को भेजा गया डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल, आज भी जारी रहेगा इंटरनेट बैन

Read Also- सुखराम चौधरी का सुक्खू सरकार पर तंज, क्या गंगा में बहा दिए महिलाओं को 1500 रुपए देने के वादे वाले फार्म

ऊना संतोषगढ़ रोड पर कई गांवों में पिछले 2 महीने के दौरान चोरियों की सिलसिलेवार घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें घरों से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों रुपये का सामान और नकदी उड़ाने में कामयाबी हासिल की. वहीं, ताजातरीन घटना में नंगड़ा गांव निवासी दो सगे भाइयों के घरों में ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 18 तोले सोना और हजारों रुपये की नकदी उड़ा ली है. घटना के वक्त दोनों ही भाई अपने परिवारों के साथ घर से बाहर गए थे. हालांकि इनमें से एक परिवार तो अब भी घर नहीं लौटा है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से नुकसान की जानकारी ली है. घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है जिन पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ ग्रामीणों को ठीकरी पहरा लगाना होगा, जबकि इसके अतिरिक्त रिहायशी क्षेत्रों में सीसीटीवी का प्रबंध करना होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.