Theft in Una: एसएसबी में तैनात जवान के घर में चोरी, अज्ञात चोरों ने तोड़ा घर का पिछला दरवाजा

author img

By

Published : May 9, 2023, 7:43 PM IST

Theft in SSB Inspector Jawan house in Una.

जिला ऊना में एसएसबी इंस्पेक्टर के घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर के दरवाजे तोड़ कर चोरी की गई. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुट गई है. हालांकि अज्ञात चोर जवान के घर से पुराने मोबाइल फोन के अलावा कुछ और चोरी नहीं कर पाए हैं.

ऊना: सीमा सुरक्षा बल में बतौर इंस्पेक्टर तैनात जिला ऊना की नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा निवासी हिम्मत सिंह के घर में अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एसएसबी इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिसके लिए घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में हिम्मत सिंह ने बताया कि वह सीमा सुरक्षा बल में बतौर इंस्पेक्टर चंडीगढ़ में तैनात है. उनका परिवार भी उसके साथ ही चंडीगढ़ में रह रहा है. नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड 7 में उनका घर है. हिम्मत सिंह ने हमीरपुर जिले की बड़सर तहसील के तहत अगवी गांव निवासी राजेंद्र कुमार, पुत्र अनंत राम को अपने मकान का एक हिस्सा किराए पर दे रखा है. राजेंद्र कुमार ने हिम्मत सिंह को फोन करके बताया कि घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ है. जिसकी सूचना मिलते ही हिम्मत सिंह फौरन अपने परिवार के साथ घर पहुंचे.

घर के अंदर जाकर उन्होंने देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था. हालांकि अज्ञात चोरों ने उनके घर से ड्रेसिंग टेबल पर पड़ा एक पुराना मोबाइल फोन ही चोरी किया है. इसके अतिरिक्त वह कुछ भी और ले जाने में कामयाब नहीं हो सके हैं. हिम्मत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को सौंपी है.

वहीं, उन्होंने मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नौकरी के चलते वह अपने परिवार के साथ घर से दूर रह रहे हैं. ऐसे में घर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ जाती है. डीएसपी हेड क्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हिम्मत सिंह के घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर जल्द ही पुलिस अज्ञात चोरों को दबोचने में कामयाब होगी.

ये भी पढे़ं: महिला आईएएस अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस, दो अन्य लोग भी किए गए नामजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.