ETV Bharat / state

कांग्रेस जनता को भ्रमित करने वाली पार्टी: प्रेम कुमार धूमल

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:29 AM IST

Prem Kumar Dhumal rally in una
ऊना के चुनाव प्रचार में कूदे धूमल

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अब जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का महिलाओं को वित्तीय सहायता देने का ऐलान केवल मात्र चुनावी स्टंट है. (Prem Kumar Dhumal rally in una) (Himachal Assembly Election 2022) (Prem Kumar Dhumal on congress) (BJP candidate Virendra Kanwar)

ऊना: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अब जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए कूद पड़े हैं. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कंवर के पक्ष में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के रैंसरी और अजनौली में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए और कांग्रेस को केवल मात्र जनता को भ्रमित करने वाली पार्टी करार दिया. (Prem Kumar Dhumal rally in una) (Himachal Assembly Election 2022)

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वीरेंद्र कंवर भले मानस आदमी हैं. जिन्होंने हर वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कंवर के कैबिनेट में मंत्री रहते हुए उन्हें कई लोगों ने फीडबैक भी दिया, जिसमें कंवर के व्यवहार से लेकर जनसहयोग तक हमेशा सकारात्मक रिपोर्ट ही दी गई. उन्होंने कहा कि वह खुद हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और प्रदेश के संसाधनों समेत हर चीज पर वह बारीकी से अध्ययन कर चुके हैं.(Prem Kumar Dhumal rally in Kutlehar) (Prem Kumar Dhumal on congress)

प्रेम कुमार धूमल

कांग्रेस द्वारा महिलाओं को वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया गया है यह केवल मात्र चुनावी स्टंट है. धूमल ने वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए बिजली पानी को निशुल्क करने समेत वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा घटाने का भी जिक्र किया. वहीं, इस दौरान धूमल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को बहरूपिये तक की संज्ञा दे डाली और कांग्रेस पर नशे को बढ़ावा देने का भी आरोप जड़ा. (Kutlehar Assembly constituency) (BJP candidate Virendra Kanwar)

ये भी पढ़ें: कौन भूल सकता है 'पंडिता दी हट्टी' के बेसन की मिठास- PM मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.