ETV Bharat / state

पद्मश्री अजय ठाकुर ने संभाला DSP हेडक्वार्टर का जिम्मा, पहली बार फील्ड में हुई बतौर अधिकारी तैनाती

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:42 PM IST

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने आज ऊना में बतौर डीएसपी हेडक्वार्टर अपना पदभार संभाल लिया है. बता दें कि अजय ठाकुर पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड जैसे खिताब अपने नाम कर चुके हैं.

पद्मश्री अजय ठाकुर ने संभाला DSP हेडक्वार्टर का जिम्मा.
पद्मश्री अजय ठाकुर ने संभाला DSP हेडक्वार्टर का जिम्मा.

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने संभाला DSP हेडक्वार्टर का जिम्मा.

ऊना: पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड जैसे खिताब अपने नाम कर चुके अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार अजय ठाकुर अब ऊना में बतौर डीएसपी हेडक्वार्टर सेवाएं देंगे. करीब 2 दिन पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा अजय ठाकुर की इस तैनाती को लेकर आदेश जारी किए गए थे. वहीं, सोमवार को उन्होंने जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया.

2017 बैच के हिमाचल पुलिस सेवा अधिकारी अजय ठाकुर की फील्ड में यह पहली तैनाती है. सोमवार को अपने कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने कहा कि खेल क्षेत्र उनका मूल क्षेत्र है, हालांकि वह पुलिस अधिकारी के रूप में पहली बार फील्ड में तैनाती हासिल कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह युवाओं के लिए विशेष समय निकालेंगे. युवाओं को नशों से दूर करना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा.

इसके अलावा खेल क्षेत्र से जुड़े युवाओं का मार्गदर्शन करने और उनकी हौसला अफजाई करने के लिए भी वह विशेष रूप से समय निकालते रहेंगे. जिसके लिए वह रोजाना खेल मैदान में युवाओं के साथ समय बिताएंगे. डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि यातायात नियमों को सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष योजना के तहत काम करेंगे.

हादसों में कमी लाने के लिए यातायात नियमों को लेकर भी वह विशेष योजना के तहत काम करने में विश्वास रखते हैं. जिसमें पुलिस के साथ-साथ आम लोगों को भी इन नियमों के बारे में जागरूक करते हुए उनके पालन के प्रति सचेत करना शामिल है. उन्होंने कहा कि यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ लोगों को भी इन नियमों के पालन के प्रति सचेत होना चाहिए. यदि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग की जाए तो सड़क हादसों को न सिर्फ कम किया जा सकता है, बल्कि उन्हें पूरी तरह से खत्म भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: शिमला में 14वां आदिवासी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम, देशभर के 200 आदिवासी युवा ले रहे भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.