ETV Bharat / state

नेता विपक्ष ने BJP पर जमकर साधा निशाना, विरोधी दलों की आवाज दबाने का जड़ा आरोप

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 8:55 PM IST

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत से इतनी बहक गई है कि उन्हें दूसरे दलों का अस्तित्त्व नजर ही नहीं आ रहा.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

ऊना: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बैठक की. अग्निहोत्री ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला और विरोधी दलों की आवाज को दबाने का आरोप भी जड़ा. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में विपक्ष सरकार को माफिया समेत अन्य मुद्दों पर घेरेगा.

बता दें कि शुक्रवार को घालुवाल के हरोली ब्लॉक में आयोजित बैठक में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया. मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इन मुद्दों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया.

वीडियो

ये भी पढे़ं-अद्भुत हिमाचल: देवभूमि के इस मेले में बरसते हैं पत्थर, खून निकलते ही बंद हो जाता है खेल

अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत से इतनी बहक गई है कि उन्हें दूसरे दलों का अस्तित्त्व नजर ही नहीं आ रहा. आने वाले विधानसभा सत्र में विपक्ष विधानसभा में अराजकता, माफियाराज, हिमाचल को बेचने के प्रयास, कानून व्यवस्था और सरकारी नौकरियों में धांधलियों के मामले प्रमुखता से उठाएगा.

नेता विपक्ष ने कहा कि खनन माफिया सरकार के संरक्षण से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार विरोधियों को कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष की आवाज दबने वाली नहीं है. आने वाले समय भाजपा को इन सभी मुद्दों पर जबाब देना होगा.

ये भी पढे़ं-अद्भुत हिमाचल: इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, यहां चलता है देवता का राज!

Intro:स्लग -- नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने की हरोली कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक, मुकेश भाजपा पर जमकर बरसे, कहा लोकसभा चुनावों के नतीजों से बहक चुकी है भाजपा, कहा विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार की होगी घेराबंदी, कहा भाजपा कार्यकाल में माफिया सक्रिय।Body:एंकर -- नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने घालुवाल में हरोली ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बैठक की। इस दौरान मुकेश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता प्रचार और प्रसार करें। वहीं मुकेश ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला भी बोला। मुकेश ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों की जीत से बहक चुकी है। जिस कारण उन्हें दूसरे दलों का अस्तित्व दिखाई नहीं देता। मुकेश ने कहा कि विधानसभा सत्र में विपक्ष सरकार को माफिया सहित अन्य मुद्दों पर घेरेगा। मुकेश ने सरकार पर विरोधी दलों की आवाज को दबाने का आरोप भी जड़ा।

वी ओ -- लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस को एक्टिवेट मोड़ में लाने के लिए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुकेश ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया और इन मुद्दों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में जीत से इतनी बहक गई है कि उन्हें दूसरे दलों का अस्तित्त्व नजर ही नहीं आ रहा। आने वाले विधानसभा के सत्र में विपक्ष विधानसभा के भीतर अराजकता, माफियाराज, हिमाचल को बेचने के प्रयास, कानून व्यवस्था और सरकारी नौकरियों में धांधलियों के मामले प्रमुखता से उठाएगा। मुकेश ने कहा कि खनन माफिया सरकार के संरक्षण से आगे बढ़ रहा है। मुकेश ने कहा कि सरकार विरोधियों को कुचलने का प्रयास कर रही है, लेकिन विपक्ष की आवाज दबने वाली नही है। मुकेश ने कहा कि आने वाले समय भाजपा को इन सभी मुद्दों पर जबाब देना होगा।

बाइट -- मुकेश अग्निहोत्री (नेता विपक्ष)
MUKESH MEETING 3Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.