ETV Bharat / state

Una Crime News: लो जी! जीजा-साला मिलकर करते थे चोरियां, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 6:47 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस ने एक जीजा-साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 30 अगस्त को अस्पताल परिसर से चोरी की गई बुलेट बाइक की तलाश के दौरान तहकीकात करते हुए इन दोनों युवकों को काबू किया और चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई. पढ़ें पूरी खबर... (Una Crime News).

Una Crime News
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो लोगों को काबू किया है, यह दोनों युवक आपस में जीजा साला बताए गए हैं. जिनमें से एक पंजाब के जालंधर और तो दूसरा हमीरपुर के टौणी देवी का निवासी है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की गई बुलेट बाइक तो बरामद की ही है साथ ही कुछ और चोरी किए गए वाहनों के संबंध में भी पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं, जिन्हें जल्द रिकवर किया जा सकता है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से हमीरपुर जिले के टौणी देवी निवासी पंकज कुमार और जालंधर के रहने वाले राजवीर सिंह ने 30 अगस्त को रीजनल अस्पताल ऊना के परिसर से पंजाब नंबर की बुलेट बाइक चोरी की थी. वाहन चोरी की लगातार सामने आ रही वारदातों से जहां एक तरफ वाहनों के मालिकों में चिंता बढ़ती जा रही थी, वहीं, दूसरी तरफ पुलिस विभाग के लिए भी वाहन चोर गिरोह एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा था.

Una Crime News
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस विभाग के लिए लगातार सिर दर्द बनता जा रहा वाहन चोर गिरोह अब ज्यादा दूर नहीं भाग पाएगा. ऊना जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र से वाहनों को चोरी करके ले जाने के दो मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 30 अगस्त को रीजनल अस्पताल ऊना के परिसर से चोरी की गई पंजाब नंबर की बुलेट बाइक भी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है. इस चोरी की बाइक तो पुलिस ने बरामद कर ली है. वहीं, अन्य चोरी किए गए वाहनों की बरामदगी का रास्ता भी साफ कर लिया है.

पुलिस वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाने में संजीदगी से काम कर रही है. पकड़े गए दो आरोपियों से चोरी की कई वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है- संजीव कुमार भाटिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

पुलिस ने 30 अगस्त को अस्पताल परिसर से चोरी की गई बुलेट बाइक की तलाश के दौरान तहकीकात करते हुए इन दोनों युवकों को काबू किया और चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई. इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिल का भी अहम सुराग पुलिस के हाथ लग चुका है. गिरफ्तार किए गए पंकज कुमार निवासी हमीरपुर और राजवीर सिंह निवासी जालंधर को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- BJP Protest Shimla: शिमला में BJP कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, MLA डॉक्टर जनकराज के सिर पर लगा पुलिस का डंडा

Last Updated :Sep 25, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.