ETV Bharat / state

ऊना में खूनी झड़प, रायपुर सहोड़ा गांव के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भी चली तलवारें, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:17 PM IST

ऊना जिले में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में रायपुर सहोड़ा गांव में दो गुटों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. वहीं, ये सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भी खूनी झड़प जारी रही. खूनी संघर्ष में घायल 8 युवकों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है. पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है.

Fight between two groups in Raipur Sahoda Una
ऊना के रायपुर सहोदा में दो गुटों में मारपीट

ऊना: जिला ऊना में आए दिन खूनी झड़प के मामले सामने आ रहे हैं. ऊना जिले में हर अपराध बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने में जिला पुलिस भी नाकाम साबित होती नजर आ रही है. ताजा मामले में शनिवार रात को रायपुर सहोड़ा गांव में खूनी संघर्ष में 8 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, रायपुर सहोड़ा के बाद ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भी ये खूनी झड़प जारी रही. दराट, तलवारें और ग्रिप से लहूलुहान युवकों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में इलाज करवाया गया. पुलिस ने तीन अलग-अलग शिकायतों के आधार पर कुल 19 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगामी जांच में जुट गई है.

पुलिस को दी शिकायत में गुरप्रीत सिंह निवासी रायपुर सहोड़ा ने बताया कि शनिवार रात को वह अपने दोस्तों गुरमुख सिंह, जगरुप सिंह, जगवीर व जग्गा के साथ मैहतपुर से अपने घर रायेपुर सहोड़ा जा रहा था. रायेपुर सहोड़ा चौक के पास कुलवंत सिंह व सतनाम सिंह निवासी उदयपुर रास्ता रोककर गाली गलौच करने लगे. इतने में सुरेन्द्र सिंह व पंकज निवासी रायेपुर सहोड़ा भी मौके पर आ गए. इन सभी ने उनके साथ मारपीट करना शुरु कर दी. इसके बाद रिक्की गिल व बिंदी निवासी जनकौर भी आए और रिक्की गिल ने अपने हाथ में लिए तेजधार हथियार से गुरप्रीत सिंह के सिर पर वार कर दिया. मारपीट के दौरान दोस्तों ने बीच-बचाव किया, तो उनपर पर भी तेजधार हथियारों से वार किए गए. मारपीट में 5 घायलों का सीएचसी संतोषगढ़ में उपचार करवाया गया. पुलिस ने गुरप्रीत की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं, दूसरी ओर पंकज कुमार निवासी रायपुर सहोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात को अपने दोस्त सतनाम सिंह व जसवंत सिंह के साथ गांव में खड़ा था तो सुरेन्द्र सिंह व दलवीर उर्फ रिक्की अपने घर की गली की तरफ से बाजार की तरफ आ रहे थे. इतने में जगरुप निवासी सनौली मजारा, जग्गा, गोल्डी व गुरमुख सिंह ने सुरेन्द्र सिंह व रिक्की को रास्ता में रोककर मुक्कों से मारपीट शुरु कर दी. वहीं, जगरुप ने अपने हाथ में लिए दराट से सुरेन्द्र पर वार कर दिया.इस दौरान सुरेन्द्र कुमार के हाथ से खून बहने लगा. तीनों हमलावर सुरेन्द्र कुमार को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए. घायल सुरेंद्र कुमार को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया.

कुलवंत सिंह निवासी उदयपुर ने बताया कि शनिवार रात को रायपुर सहोड़ा में हुई मारपीट में घायल सुरेंद्र सिंह को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे तो एमरजैंसी वार्ड के गलियारे में जगरुप निवासी सनोली मजारा, जग्गो सनोली मजारा, सुरेन्द्र सिंह निवासी देहलां, गुरप्रीत सिंह निवासी रायपुर सहोड़ा, जग्गा गोलथाई, गुरमुख निवासी सनोली मजारा, आशु पुरी संतोषगढ़, आंशु पुरी निवासी संतोषगढ़ ने कुलवंत सिंह और दविन्द्र सिंह को मुक्कों से मारना शुरू कर दिया. दविन्द्र सिंह की आंख में ग्रीप से हमला किया गया. एसपी ऊना अर्जित सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही मामले की तह तक पहुंच कर इसे हल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना: हरोली में युवक की हत्या के आरोप में दोस्तों पर FIR दर्ज, फरार चल रहे दोनों दोस्त, तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.