ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी के समर्थन में युकां, सोलन में किया धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 4:52 PM IST

युवा कांग्रेस सोलन द्वारा वीरवार को शहर के ओल्ड DC ऑफिस के बाहर गुजरात कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को लेकर सुनाए गए फैसले के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन किया है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि देश की बात करने वाले राहुल गांधी से आज भाजपा के नेता डरे हुए हैं. ऐसे में उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र किया जा रहा है, ताकि उनकी लोकप्रियता देश में ना बढ़ सके. (Rahul Gandhi Defamation Case)

Youth Congress protests in Solan
सोलन में युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन.

राहुल गांधी के समर्थन में युकां ने सोलन में किया धरना प्रदर्शन.

सोलन: युवा कांग्रेस सोलन द्वारा वीरवार को शहर के ओल्ड DC ऑफिस के बाहर गुजरात कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को लेकर सुनाए गए फैसले के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन किया है. इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि गुजरात कोर्ट द्वारा जिस तरह से राहुल गांधी के खिलाफ आज फैसला सुनाया गया है वह किसी षड्यंत्र के तहत है. उन्होंने कहा कि सच की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है और जिस तरह से राहुल गांधी देश के लिए कार्य कर रहे हैं वह आगे भी चलता रहेगा.

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलकर भारत जोड़ो यात्रा कर देश की नब्ज को टटोलने वाले राहुल गांधी की लोकप्रियता को देखते हुए आज विपक्ष के बड़े नेता उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और उनकी लोकप्रियता को कम करना चाहते हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता कम नहीं होने वाली है पूरा देश जानता है कि कौन लोकतंत्र की हत्या करना चाहता है और कौन सच की आवाज को दबाना चाहता है.

Youth Congress protests in Solan
सोलन में युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन.

अमित ठाकुर ने कहा कि देश की बात करने वाले राहुल गांधी से आज भाजपा के नेता डरे हुए हैं. ऐसे में उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र किया जा रहा है, ताकि उनकी लोकप्रियता देश में ना बढ़ सके. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के खिलाफ लगातार युवा कांग्रेस अपनी आवाज उठाती रहेगी, चाहे वह आवाज कोर्ट में उठानी पड़े या फिर सड़कों पर संघर्ष करके सच के लिए हमेशा युवा कांग्रेस सड़कों पर रहेगी और राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर युवा कांग्रेस इस मुद्दे पर विपक्ष का डटकर सामना करने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.