ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 4:56 PM IST

मंडी उपचुनाव जरूरत से ज्यादा महत्वपूर्ण, एकजुटता से कार्य करें कांग्रेस कार्यकर्ता: संजय दत्त, NEWS IMPACT: पशुपालकों को राहत, मिल्क चिलिंग सेंटर करसोग में कंटेनर्स की कमी हुई दूर, पर्यटकों के लिए अच्छी खबर: 14100 फीट ऊंचाई चलेगी बस, चंद्रताल झील तक इस दिन से कर सकेंगे सफर, आधी रात को कारोबारी के घर पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, खनन माफिया से जुड़े हो सकते हैं तार, यहां पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

  • मंडी उपचुनाव जरूरत से ज्यादा महत्वपूर्ण, एकजुटता से कार्य करें कांग्रेस कार्यकर्ता: संजय दत्त

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Pradesh Congress co-incharge sanjay dutt) ने अपने मंडी प्रवास के दौरान पदाधिकारियों सहित कार्यकताओं को चुनावों में एक साथ मिलकर कार्य करने की नसीहत दी है. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक ली है. संजय दत्त ने कहा कि मंडी उपचुनाव जरूरत से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

  • NEWS IMPACT: पशुपालकों को राहत, मिल्क चिलिंग सेंटर करसोग में कंटेनर्स की कमी हुई दूर

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. करसोग मिल्क चिलिंग सेंटर में कंटेनरों की कमी की वजह से पशुपालकों का आधा दूध वापस लौटाया जा रहा था. बहुत से पशुपालकों से तो दूध ही नहीं खरीदा जा रहा था. ईटीवी भारत ने पशुपालकों की इस मांग को प्रमुखता से उठाया था, जिस पर मिल्क फेडरेशन ने संज्ञान लेते हुए अब और कंटेनर भेज दिए हैं.

  • पर्यटकों के लिए अच्छी खबर: 14100 फीट ऊंचाई पर चलेगी बस, चंद्रताल झील तक इस दिन से कर सकेंगे सफर

समुद्र तल से 14100 फीट की ऊंचाई पर स्थित चंद्रताल झील का दीदार पर्यटक तीन जुलाई से आसानी से कर सकेंगे. हिमचाल पथ परिवहन निगम मनाली से चंद्रताल तक बस चलाएगा. वहीं, वीरवार से केलांग से लेह के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी.

  • आधी रात को कारोबारी के घर पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, खनन माफिया से जुड़े हो सकते हैं तार

नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 8 में कारोबारी संजीव वर्मा के आवास पर मंगलवार आधी रात को बदमाशों ने फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में कारोबारी संजीव वर्मा ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आरोपियों पर तीन राउंड फायर किए. क्षेत्र में फायरिंग की घटना से लोग दहशत में है.

  • फीस रेगुलेटरी ड्राफ्ट के विरोध में उतरे निजी स्कूल, DC शिमला को सौंपा ज्ञापन

शिमला के सभी निजी स्कूलों ने प्रस्तावित निजी स्कूल फीस रेगुलेटरी बिल का विरोध करना शुरू कर दिया है. शिमला के निजी स्कूल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में फीस संबंधी रेगुलेशन को लागू न करने की मांग की गई है.

  • पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों पर जारी है रार, 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक से मरीज हो रहे परेशान

अनलॉक होने के बाद आईजीएमसी में फिर से प्रतिदिन 2000 से अधिक ओपीडी होती है. यह मरीज प्रदेश के दूर दराज के इलाकों से इलाज के लिए आते हैं. बुधवार को जब मरीज आईजीएमसी की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि आज रेजिडेंट डॉक्टर्स 2 घंटे की हड़ताल पर हैं और 11:30 के बाद ही ओपीडी में बैठेंगे. इस दौरान मरीजों को परेशान होकर मजबूरन ओपीडी के बाहर इंताजर करना पड़ा.

  • महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई में जुटी बीजेपी, कार्यक्रम के लिए प्रभारी किए नियुक्त

प्रदेश की राजधानी शिमला में बीजेपी की ओर से महापुरुषों की मूर्तियों को साफ करने अभियान चलाया जा रहा है. आज रिज मैदान शिमला पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई की गई. शिमला बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने बताया कि 1 जुलाई को इंदिरा गांधी, 2 जुलाई को लाल बहादुर शास्त्री, 3 जुलाई को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, 4 जुलाई को डॉ. यशवंत परमार और 5 जुलाई को जनरल दौलत सिंह की प्रतिमा की सफाई की जाएगी.

  • शिमला: करंट लगने से एक शख्स की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

राजधानी शिमला में करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई है. मृतक बृजमोहन मोबाइल टावर में तकनीकी खराबी को ठीक करने का काम करता था. सिरमौर निवासी कुलदीप के शिकायत के आधार पर ढली पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

  • कंगना को मिला पासपोर्ट, जल्द 'धाकड़' टीम के साथ आएंगी नजर

आखिरकार अभिनेत्री कंगना रनौत को नया पासपोर्ट मिल गया है. 'क्वीन' एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी. बीते दिनों उन्होंने पासपोर्ट के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. पढ़ें क्या है मामला.

  • हिमाचल HC ने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स कंपनियों को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला

इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स कंपनियों( infrastructure provider companies) को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट(himachal pradesh high court) ने नोटिस जारी किया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट को यह बताया गया कि इस मामले में बुनियादी ढांचा प्रदाता कंपनियां भी आवश्यक पक्ष हैं, जिन्हें पार्टी नहीं बनाया गया है. इस पर कोर्ट ने इंडस टावर लिमिटेड मोहाली, अमेरिकन टावर कंपनी मोहाली व पंजाब एन्ड टावर विजन इंडिया मोहाली को प्रतिवादी पक्षकार बनाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया.

  • बिलासपुर में हाईटेक गुमटी का निर्माण, आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

शहर में आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके इसके लिए बिलासपुर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. बिलासपुर बस स्टैंड (Bilaspur Bus Stand) के पास पुलिस की सुविधा के लिए हाईटेक गुमटी तैयार की जा रही है. इसमें 5 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पांच में से दो एएनपीआर कैमरे (NPR Camera) होंगे जबकि तीन सामान्य कैमरे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.