Solan Crime News: सोलन शहर में बीते दिनों हुई दो चोरियों के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी हुआ बरामद
Published: Oct 30, 2023, 5:08 PM


Solan Crime News: सोलन शहर में बीते दिनों हुई दो चोरियों के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी हुआ बरामद
Published: Oct 30, 2023, 5:08 PM

सोलन जिले में अपराध को खत्म करने को लेकर सोलन पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शहर में हुए पिछले दो चोरियों के मामले में सोलन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (Solan Crime News) (Solan Police Arrested 3 thefts)
सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, सोलन शहर में बीते दिनों दो बड़ी चोरियां हुई थी, जिसको लेकर सोलन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों के जेवरात कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को बीडीओ कार्यालय सोलन के पास एक घर में चोरी की घटना हुई थी, जहां से लाखों के सोने की जेवरात चोरी हुई थी,जिसमें एसआईटी का गठन कर सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मोहाली से गिरफ्तार हुआ आरोपी: पुलिस के अनुसार, 23 अक्टूबर को मोहाली से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी ने मुथूट फाइनेंस परवाणू में जेवरात गिरवी रखकर 42 हजार रुपये का लोन लिया था. पुलिस ने जांच कर सारा सामान जब्त किया है. एएसपी ने बताया कि आरोपी आदर्श राणा के खिलाफ 6 मामले चिट्टे के सोलन और सिरमौर में चल रहे हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी मनिंद्र को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
वहीं, दूसरा मामला 29 अक्टूबर का है जहां शहर के ठोडो ग्राउंड के पास से भी एक कमरे से 2,67,000 रूपये के गहने और अन्य सामान की चोरी हुई है,जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी संतोष कुमार को शहर के न्यू बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी से चोरी किया हुआ समान भी जब्त कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी को पुलिस रिमांड दिया जा रहा है. बता दें कि आरोपी पर पहले से 5-6 मामले चल रहे है.
