ETV Bharat / state

सोलन में एक महिला पर लगा 50 लाख रुपये की ठगी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 12:37 PM IST

सोलन में एक महिला पर 50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. सोलन पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

solan police station
सोलन पुलिस स्टेशन

सोलन: सोने के कारोबार में पैसा लगाने का झांसा देकर एक महिला पर 50 लाख की ठगी का आरोप लगा है. महिला ने व्यक्ति से दो किस्तों में यह राशि ली जो वापस नहीं लौटाई. बहरहाल, पीड़ित ने कोर्ट के माध्यम से शिकायत दी. इस आधार पर सोलन पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर 2020 को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 न्यायालय सोलन के आदेश पर पुलिस ने उक्त केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता अनिल शर्मा निवासी गांव जैंदी कटारा, डाकघर चाकली, जिला सोलन के कुमारहट्टी में रहता है. अनिल ने बताया कि वह विभिन्न विश्वविद्यालयों में व्याख्यान देता है और दवाइयों का विक्रेता है. कारोबार को लेकर वह हरीश कुमार नामक व्यक्ति से मिला जो दवाइयों का विक्रेता था.

हरीश कुमार ने 2013 में उसे गीता कश्यप से मिलवाया जो कई कंपनियों के लिए मार्केटिंग का काम करती थी. गीता कई बार शिकायतकर्ता से पैसे उधार लेती थी. 2019 में गीता ने शिकायतकर्ता को सोने के व्यापार में निवेश करने के लिए प्रेरित किया. अनिल ने गीता को करीब 50 लाख का ऋण दिया.

कुछ समय के बाद शिकायतकर्ता ने महिला से पैसे मांगें तो वह एक महीने के अंदर राशि वापस करने को तैयार हो गई. एक महीना बीत जाने के बाद भी महिला ने शिकायतकर्ता को पैसे नहीं लौटाए, लेकिन पैसे नहीं लौटाया. गीता ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसने पूरी राशि सोने के कारोबार में निवेश कर लुधियाना की एक फर्म के खाते में डाल दिए हैं.

शिकायतकर्ता 30 अक्टूबर 2019 को गीता के पार्टनर से मिला. गीता ने उसे आरसी ज्वेलर्स के पार्टनर के तौर पर पवन चौहान, रोहन चौहान, पूजा चौहान, रिया चौहान और मीनाक्षी मित्तल से मिलवाया. ये शिकायतकर्ता के पैसे लौटाने के लिए सहमत हुए. इसके बाद रिया चौहान ने दो चेक 25-25 लाख रुपये के दिए, लेकिन हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने से चेक रद्द हो गया.

पुलिस ने अदालत के आदेश पर सभी पर जालसाजी और धोखाधड़ी से पीड़ित के पैसे ऐंठने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- नहीं थम रहे ऑनलाइन ठगी के मामले, BBN में व्यक्ति के खाते से उड़े करीब 1 लाख रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.