ETV Bharat / state

कसौली में महिलाओं की हत्या का मामला, सोलन पुलिस ने पंजाब से किया दो को गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 10:02 PM IST

कोटी में रेलवे टनल के पास बेडशीट में बांधकर फेंकी गई दो महिलाओं के शवों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस काफी हद तक कामयाबी हो गई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पंजाब से गिरफ्तार कर (Solan police arrested two persons)लिया. पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुई है. शनिवार को पुलिस इन्हें कसौली कोर्ट (Police will present in Kasauli court)में पेश करेगी. पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया.

Solan police arrested two persons
कसौली में महिलाओं की हत्या का मामला

कसौली/सोलन: कोटी में रेलवे टनल के पास बेडशीट में बांधकर फेंकी गई दो महिलाओं के शवों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस काफी हद तक कामयाबी हो गई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पंजाब से गिरफ्तार कर (Solan police arrested two persons)लिया. पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुई है. शनिवार को पुलिस इन्हें कसौली कोर्ट (Police will present in Kasauli court)में पेश करेगी. पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया.


जानकारी के अनुसार हत्या मामले में पुलिस ने जितेंद्र सिंह(43) निवासी हाउस नंबर 3918 वार्ड सात खरड़, मोहाली व दिनेश कुमार (32) निवासी झझर, मंगूवाल, रोपड़ को गिरफ्तार किया. बता दें कि परवाणू पुलिस को बीते सप्ताह बुधवार शाम संदिग्ध अवस्था में कोई वस्तु होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने देखा कि टनल के पास कुछ पड़ा और पुलिस ने जांच की तो बेडशीट में दो महिलाओं के शव मिले. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेज दिया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि महिलाओं की हत्या गला दबाने से हुई .

हालांकि ,दोनों महिलाओं की जांच का विसरा एसएफएल जुन्गा भेजा गया. महिलाओं की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिवारजनों से पूछताछ पर जांच को आगे बढ़ाया. पंजाब में पुलिस ने दबिश दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दो महिलाओं की हत्या मामले में दो लोगों को पंजाब से गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें :शिमला नगर निगम पुनर्सीमांकन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, वोट बैंक के लिए बढ़ाई गई वार्डों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.