ETV Bharat / state

बिना परमिशन नोएडा से सोलन पहुंचा डॉक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 27, 2020, 12:16 PM IST

सोलन पुलिस ने बिना परमिशन नोएडा से सोलन पहुंचने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सुल्तानपुर स्थित एमएमयू के डॉ. संजोग नारायण तिवारी के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डॉक्टर बाहरी राज्य से सोलन के देहूंघाट स्थित अपने फ्लैट में आया है.

Doctor arrested in solan
सोलन में डॉक्टर गिरफ्तार

सोलन: कोविड-19 के बीच इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रह रहा एक डॉक्टर पुलिस को वाहन लेकर बाजार की ओर जाता मिला. जांच में पुलिस ने पाया कि वह नशे की हालत में था, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सुल्तानपुर स्थित एमएमयू के डॉ. संजोग नारायण तिवारी के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डॉक्टर बाहरी राज्य से सोलन के देहूंघाट स्थित अपने फ्लैट में आया है.

वीडियो.

इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन हुआ डॉक्टर, बिना परमिशन नोएडा से लौटा था

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि यह डॉक्टर बिना किसी परमिशन के नोएडा से आया है. बता दें कि नोएडा रेड जोन में पड़ता है. इसके बाद डॉक्टर को राधा स्वामी मैदान में इंस्टीट्यूूशनल क्वारंटाइन में भेजा गया, लेकिन अगले दिन डॉक्टर यह कहकर यहां से चला गया कि वह एमएमयू में डॉक्टर है. उसके अस्पताल में क्वारंटाइन करने के पूरे इंतजाम हैं और वह वहां जाना चाहता है.

एएसपी के अनुसार डॉक्टर होने के कारण प्रशासन ने उसे एमएमयू जाने की इजाजत दे दी, लेकिन इसके बाद वह अपना वाहन लेकर दोपहर के समय सपरून चौक पहुंच गया. जब उन्होंने डॉक्टर से परमिशन मांगी तो पाया कि वह नशे में था. डॉक्टर के पास किसी तरह की कोई परमिशन नहीं थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में सोलन प्रशासन की मुहिम 'सभी को मिले अन्न', जरूरतमंदों पर 2 करोड़ किया खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.