ETV Bharat / state

होली के दिन BBN के बाजार में खाली बैठे दिखे दुकानदार, घरों में रह कर लोगों ने दिखाई समझदारी

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 10:29 PM IST

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में इस बार होली का त्योहार कोरोना की भेंट चढ़ गया. नालागढ़ बाजार से भी लोग नहीं दिखाई दिए. पुलिस जवान भी बाजार में गश्त लगाते नजर आए. सरकार की कोरोना गाइडलाइनस के मुताबिक लोगों ने भी घर पर रहना सही समझा.

Holi celebration nalagarh
होली के दिन BBN के बाजार में खाली बैठे दिखे दुकानदार

नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में इस बार होली का त्योहार कोरोना की भेंट चढ़ गया. नालागढ़ बाजार से भी रौनक गायब ही रही. पुलिस जवान भी बाजार में गश्त लगाते नजर आए. सरकार की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक लोगों ने भी घर पर रहना सही समझा.

बाजार में नहीं दिखी रौनक

बाजार में रौनक कम होने की वजह से सीधा असर दुकानदारों पर पड़ा. स्थानीय दुकानदारों का कहना है की लॉकडाउन की वजह से पहले ही मंदी का दौर चल रहा है. अब कोरोना की दूसरी लहर की वजह से बाजारों में बिल्कुल भी रौनक नहीं है. जिसकी वजह से दुकानदार बहुत मायूस हैं.

वीडियो.

आर्थिक संकट झेलना होगा मुश्किल

दुकानदारों का कहना है अगर हालात इसी तरह रहे तो उनके लिए आर्थिक संकट झेलना मुश्किल हो जाएगा. सरकार बाजारों में तो सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन राजनीतिक रैलियों और आसपास लगने वाली सब्जी मंडियों में हजारों की तादाद से लोग आते-जाते हैं, वहां पर प्रशासन का ध्यान नहीं जाता. अगर कोरोना को रोकना है तो प्रशासन को वहां पर भी सख्त कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: होली के दिन हमीरपुर के गांधी चौक पर छाया रहा सन्नाटा, प्रशासन के निर्देश पर बंद हैं बाजार

ये भी पढ़ें: चंबा में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.