ETV Bharat / state

सोलन में पलटी निजी बस, सड़क पर तेल गिरा होने के कारण हुई अनियंत्रित

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 6:58 PM IST

bus accident in solan
bus accident in solan

सोलन शहर में सड़क पर तेल गिरा होने के कारण एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत ये रही की बस में कोई भी सवारी नहीं थी. हालांकि बस चालक को हल्की चोटें आई हैं. पढ़ें पूरी खबर...(private bus accident in solan)

सोलन: रविवार को शहर के नए बस अड्डे के समीप सड़क पर तेल गिरा होने के कारण एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हालांकि इस बस में कोई भी सवारी नहीं थी लेकिन बस चालक को हल्की चोट आई है. जानकारी के मुताबिक एक निजी बस जिसे, सोलन से देवठी कून रूट पर नए बस अड्डे से जाना था वह देहुंघाट से बस का काम करवा कर नए बस अड्डे की तरफ आ रही थी. जैसे ही नए बस अड्डे के समीप एक होटल के सामने बस पहुंची तो सड़क पर तेल गिरा होने के कारण अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. (private bus accident in solan)

हादसा इतना खतरनाक था कि बस विपरीत दिशा में सड़क पर पलटी खा गई, यदि घटना के दौरान बस में सवारी होती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था. फिलहाल बस में सिर्फ बस चालक ही मौजूद था, जिसे हल्की चोट आई है. बस चालक विक्रम सिंह ठाकुर ( बिकु) ने बताया कि वह बस का काम करवा देहुंघाट से शहर के नए बस अड्डे की तरफ बस रूट के लिए जा रहा था. यह बस देवठी से कून की तरफ जानी थी. लेकिन जैसे ही बस करीब 4 बजे शहर के नए बस अड्डे के समीप पेट्रोल पंप से आगे होटल के सामने पहुंची तो सड़क पर तेल गिरा होने के कारण बस ने नियंत्रण खो दिया और बस ने ब्रेक नहीं पकड़ी और सड़क पर विपरीत दिशा में गिर गई. उन्होंने बताया कि कोई भी मैकेनिकल फॉल्ट बस में नहीं था सिर्फ तेल गिरा होने के कारण बस ने नियंत्रण खो दिया.

बता दें कि बीते सप्ताह भी एक हादसा सोलन शहर में शमलेच में पेश आया था जब एक एचआरटीसी बस सड़क से अनियंत्रित होकर पहाड़ी के साथ बने डंगे से जा टकराई थी. उस घटना में तीन से चार सवारियों को गंभीर चोटे आई थी. लेकिन आज फिर से एक बार फिर शहर में बस हादसा पेश आया है लेकिन सुखद बात यह है कि बस में कोई भी सवारी नहीं था लेकिन बस को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Diesel Vat Rate In Himachal: हिमाचल में डीजल हुआ महंगा, सरकार ने 3.01 रुपए प्रति लीटर VAT बढ़ाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.