ETV Bharat / state

18 अक्टूबर को सोलन दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 11:01 PM IST

PM MODI HIMACHAL TOUR
PM MODI HIMACHAL TOUR

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्टूबर को सोलन दौरे पर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पांचवा दौरा होगा और वे सभी चारों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा हो जाएगा.

सोलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्टूबर को सोलन दौरे पर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पांचवा दौरा होगा और वे सभी चारों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा हो जाएगा. बता दें कि 16 अक्टूबर को पीएम मोदी धर्मशाला आ रहे हैं, जहां वे चंबी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि वीरवार को पीएम मोदी हिमाचल के ऊना और चंबा के दौरे पर थे. इससे पहले प्रधानमंत्री 24 सितंबर को मंडी 5 अक्टूबर को बिलासपुर और 13 अक्टूबर को कुल्लू के दौरे पर थे.

वहीं, पीएम मोदी ने वीरवार को ऊना के प्रवास के दौरान करीब 2,051 करोड़ रुपए की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए. जिनमें मुख्य रुप से 1,923 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास भी किया गया. जबकि करीब 128 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए ट्रिपल आईटी संस्थान का लोकार्पण भी पीएम ने किया. इसके साथ-साथ उन्होंने हिमाचल प्रदेश को देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात (Una Delhi Vande Bharat) भी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को एक दिवसीय दौरे पर चंबा भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक रैली को भी संबोधित (PM Modi rally in Chamba) किया. रैली के लिए काफी संख्या में प्रदेश भर से लोग यहां पहुंचे हुए थे. पीएम ने चंबियाली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की और लोगों का हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने अगर यहां विकास किया होता तो ये क्षेत्र पिछड़ा न रहता. लेकिन हमारी सरकार यहां विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है.

ये भी पढे़ं: चंबा के चौगान में भीड़ देख अचंभे में आए पीएम मोदी, रैली को बताया शानदार, जानदार और विशाल

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को आएंगे धर्मशाला, प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को साधने की होगी कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.