ETV Bharat / state

जो खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं वो ही सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं: पीएम मोदी

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:57 PM IST

हिमाचल में बीजेपी सरकार अपने कामों का हिसाब भी दे रही है और सरकार में वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. हिमाचल में सरकारें हर 5 साल में बदलती है और कुछ स्वार्थी समूह इस अस्थिरता को बरकरार रखना चाहते हैं. यहा बातें पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में कहीं. पढ़ें पूरी खबर...

pm modi in solan
पीएम मोदी

सोलन: पीएम मोदी ने सोलन के ठोडो मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी की सरकार बनाना तय कर लिया है. हिमाचल में बीजेपी सरकार अपने कामों का हिसाब भी दे रही है और सरकार में वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. अस्थिर सरकारों से फायदा कुछ स्वार्थी तत्वों का हुआ है, जो देश को सिर्फ अस्थिर देखना चाहते हैं. हिमाचल में सरकारें हर 5 साल में बदलती है और कुछ स्वार्थी समूह इस अस्थिरता को बरकरार रखना चाहते हैं.

'खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले ही भ्रष्टाचारी': पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं, लेकिन यही सबसे बड़े भ्रष्टाचारी होते हैं. इनकी सरकार बनती है तो ये सिर्फ अपना सोचते हैं. इसलिये ऐसे स्वार्थियों से हिमाचल को बचना है. ये लोग समाज की एकता को तोड़ने के लिए साजिशें रचते हैं हिमाचल को ऐसे स्वार्थी समूहों से बचना है और हिमाचल में स्थिर सरकार बनानी है ताकि देश और प्रदेश का विकास हो. बीजेपी की सरकार ने जो विकास करवाया है वो आगे भी जारी रहनी चाहिए इसलिये बीजेपी की सरकार जरूरी है. क्योंकि हमारी सरकार पहाड़ पर सुविधाएं बढ़ाने की ओर काम कर रही है. हिमाचल की जनता जानती है कि भाजपा सरकार विकास को लेकर कैसे गंभीरता से काम कर रही है. उद्योग से लेकर पर्यटन समेत हर क्षेत्र में विकास करवाया है.

वीडियो.

'स्वार्थी समूह' ने अपने फायदे देखे, हमने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी: केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो देश ने ऐसे फैसले लिए जिसका इंतजार लंबे वक्त था. भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा एक्शन हुआ. आतंकवाद, नक्सलवाद काबू में आए. इसलिए स्थिर सरकार इस सदी की मांग है और उसमें हिमाचल जैसे छोटे राज्यों की अहम भूमिका है. डबल इंजन की सरकार हिमाचल का विकास कर रही है और जनता आगे भी डबल इंजन की सरकार चुनेगी. हिमाचल में लगने वाले बड़े प्रोजेक्ट में 100 रुपये में से 90 रुपये केंद्र सरकार दे रही है.

स्थिर सरकार के लिए हम ​पर जनता ने विश्वास किया: सोलन में पीएम मोदी ने कहा कि देश नीति, निर्माण के मामले में पुरानी सरकारों के समय पिछड़ गया था. तब लोगों ने सोचा था कि जब तक स्थिर सरकार नहीं आती तब तक विकास नहीं होगा. तब आपने 2013 में हमें आशीर्वाद दिया. हमने भी दिन रात काम करके कोई कसर काम में नहीं छोड़ी. यही कारण रहा कि 2019 में फिर आशीर्वाद दिया.

कई राज्यों में बीजेपी दोबारा सत्ता में आई और तोड़े मिथक: आज छोटे राज्यों में भी बीजेपी जीतकर आ रही है, वहीं, यूपी जैसे बड़े राज्य में भी दोबारा जीतकर बीजेपी आई. इसने इस धारणा को भी तोड़ा कई राज्यों में कि एक बार में एक पार्टी की सरकार सत्ता में रहती है. उत्तराखंड, यूपी, एमपी जैसे कई राज्यों में बीजेपी दोबारा सत्ता में आई. हिमाचल प्रदेश में भी सरकार ने खूब काम किया है. इसी लिए हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना जनता ने तय कर लिया है.

Last Updated : Nov 5, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.