ETV Bharat / state

हिमाचल में इस बार नहीं बदलेगा कोई रिवाज: प्रताप सिंह बाजवा

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 7:11 AM IST

Partap Singh Bajwa in Himachal
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में बुधवार को पंजाब के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर पहुंचे और कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में चुनावी प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला भी बोला. (Partap Singh Bajwa in Dharampur) (Partap Singh Bajwa in Himachal) (Himachal Assembly Election 2022)

कसौली/सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ समय ही शेष रह गया है. प्रदेश में आज चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों दल प्रदेश की जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार रात को पंजाब के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर पहुंचे और चुनावी प्रचार कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. (Partap Singh Bajwa in Dharampur) (Partap Singh Bajwa in Himachal) (Himachal Assembly Election 2022)

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ओपीएस लागू- इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ओपीएस लागू न हो इसके लिए केंद्र सरकार ने खूब प्रयास किए, लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकारों ने ओपीएस लागू कर एक नया इतिहास रचा और भाजपा के प्रयासों को फेल कर दिया है. केंद्र सरकार को यह रास नहीं आ रहा है. वहां की सरकारों ने अपने फंड पर कर्मचारियों को ओपीएस दिया है. इसी तरह हिमाचल के कर्मचारियों को भी ओपीएस दिया जाएगा. (Partap Singh Bajwa allegations on BJP) (Partap Singh Bajwa on OPS)

पंजाब के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा.

पीएम खुद बात कर मना रहे बागियों को- उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में अच्छे कार्य किए होते तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बार-बार यहां के चक्कर न काटने पड़ते, लेकिन लोग भाजपा से काफी नाराज हो चुके हैं और वे बदलाव चाहते हैं. दुकानदार, उद्योगपति समेत हर एक वर्ग भाजपा की नीतियों से परेशान है. वहीं, पार्टी में भी कई लोग नाराज हैं जो खुद चाह रहे हैं कि प्रदेश में बीजेपी हारनी चाहिए. हालत यह है कि बागी हुए लोगों से प्रधानमंत्री खुद बात कर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की OPS वाली गारंटी बनाम भाजपा की डबल इंजन सरकार

हिमाचल में नहीं बदलेगा कोई रिवाज- इसी के साथ उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार कोई रिवाज नहीं बदलेगा, बल्कि पुराना रिवाज ही रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में पहले भी होता आया है कि यहां कोई सरकार रिपीट नहीं करती उसी तरह इस बार भी होगा. हिमाचल की जनता प्रदेश में बदलाव करेगी और कांग्रेस की सरकार लाएगी. (Partap Singh Bajwa allegations on BJP) (Partap Singh Bajwa on OPS)

सेब की कीमत नहीं तय करेगा अडानी- बाजवा ने कहा कि सेब की कीमत अडानी तय नहीं करेगा अब बागवान खुद कीमत बताएंगे. सरकार उन्हें सुविधा मुहैया करवाएगी जिससे किसानों को फायदा होगा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र ने पेट्रोलियम पर टैक्स लगाकर करोड़ों रुपए इकट्ठा किया हैं, लेकिन उन्होंने इस पैसे का खर्च केवल सरकार तोड़ने पर किया है.

दिल्ली वाला इंजन हिमाचल को खींचता ही रह गया- प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में काफी समय से सुनते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन सच्चाई यह है कि दिल्ली वाला इंजन हिमाचल के इंजन को एकमात्र खींचता ही रह गया. इस कारण प्रदेश में विकास की गति धीमी रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए कांग्रेस ने कई प्रकार के मुद्दे रखे हैं जिन पर वह काम करेगी. उन्होंने कहा कि 18 साल से लेकर महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. इस वादे पर कांग्रेस खरा उतरेगी. (Partap Singh Bajwa in Dharampur) (Partap Singh Bajwa in Himachal) (Himachal Assembly Election 2022)

ये भी पढ़ें: BJP पर बरसे कांग्रेस के कैप्टन अजय यादव, अग्निपथ योजना को बताया तुगलकी फरमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.