ETV Bharat / state

Maa Mansa Devi Mela: रात भर चला मां का जागरण, माता की भेंटों पर झूमें श्रद्धालु

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 12:31 PM IST

धर्मपुर में मां मनसा देवी के तीन दिवसीय जिला स्तरीय मेला 28 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होगा. मेले के पहले दिन जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें सारी रात चली मां की भेंटों से माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं, मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा धमाल मचाएंगे. (Mata Mansa Devi three day district level fair)

Mata Mansa Devi three day district level fair
भक्ति के रस में डूबे धर्मपुर के लोग

मां मनसा देवी की भक्ति के रंग में रंगे भक्त

कसौली/सोलन: मां मनसा देवी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ धर्मपुर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय मेला शुरु हो गया है. यह मेला 28 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. मेले के पहले दिन कसौली विधानसभा के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मां मनसा देवी की पूजा की और आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष और उपमंडलाधिकारी कसौली समेत मेला कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे. मेले को लेकर धर्मपुर बाजार और मां के मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों के माध्यम से सजाया गया है. वहीं, मंगलवार को दिनभर धर्मपुर बाजार में खूब चहल-पहल रही और लोगों ने दुकानों से जमकर खरीददारी की.

माता के जागरण में मंत्रमुग्ध हुए भक्त: मेले के पहले दिन रात करीब 10ः00 बजे जागरण शुरू हुआ. जागरण में सांची जोत मां ज्वाला मंदिर से लाई गई. मां मनसा देवी की पूजा के बाद जोत को जागरण दरबार में ढ़ोल-नगारे के साथ लाया गया. इसके बाद पंडल में पूजा हुई और महामाई का गुणगान किया गया. रात करीब 02ः00 बजे भक्तों को मां तारा रानी की कथा सुनाई गई जो की बुधवार सुबह करीब 4ः30 बजे तक चली. इसके बाद फिर भजन कीर्तन का सिलसिला शुरू हुआ. वहीं करीब 05ः00 बजे मां की आरती के बाद मां के भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. जागरण में हनुमान जी, राधा-कृष्ण, महाकाली, भोले शंकर समेत अन्य झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर तहसीलदार कसौली मनमोहन जिस्टू, बीडीओ मुकेश कुमार, प्रधान वीना गुप्ता, रूपेंद्र, महेश गुप्ता, सुलेश बंसल, दिनेश, तनिष, रोशन ठाकुर, वेद गर्ग, अनिल ठाकुुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

28 सालों से जागरण कर रहे हैं मनू सिकंदर: मेले के पहले दिन विशाल जागरण में एक से बढ़कर एक भेंटे गायी गई. जिससे महौल भक्तिमय हो गया. जागरण में पंडित त्रिभुवन नाथ पांडेय ने पूजा करवाई. जिसके बाद मनू सिकंदर ने भेंट गाने का सिलसिला शुरू किया. जिसमें घर आई जोता वाली मां, बधाई सबनू बधाई, तेरा कटड़ा शहर बड़ा प्यारा लगदा, मां ने कितियां मेहरा, मां चिंतापूर्णी, आई जगराते वाली रात समेत अन्य भेंटे सुनाई गई. वहीं खुशियां मना लो भक्तों भेंट ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया. गायक मनू सिकंदर ने बताया कि वह 28 वर्षों से जागरण कर रहे हैं. वहीं, इनके पिता बंसी धमाका करीब 50 सालों से महामाई का गुणगान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने आठवीं कक्षा से गाने सुनाने शुरू कर दिए थे. इसके बाद वह पिता के साथ जागरण करने लगे. इसी बीच दिल्ली में म्यूजिक कक्षाएं भी लगाई.

विधायक ने दी जिला स्तरीय मेले की बधाई: जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने सभी को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी मेला हर वर्ष हर्षोल्लास से मनाया जाता है. सभी लोगों का सहयोग मेले में रहता है. उन्होंने सभी के लिए सुख-शा‌ंति के साथ उन्होंने कोरोना वायरस जैसी बीमा‌री से जल्द निजात पाने कामना की. वहीं, आज मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा पहाड़ी गानों से धमाल मचाएंगे. इससे पहले स्कूली बच्चे लोगों का मनोरंजन करेंगे. इसके बाद करीब 08:00 से 10:00 बजे तक कुलदीप शर्मा लोगों पहाड़ी नाटी समेत अन्य गाने सुनाएंगे.

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 : ये करने से मिलता है खास लाभ, नवरात्रि के आठवें दिन होती है माता महागौरी की पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.