ETV Bharat / state

नौणी में कार्यकर्ताओं को नड्डा के सुरक्षाकर्मियों की नसीहत, 'कोई भी नड्डा जी को न दें कांटों भरे गुलाब'

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 6:17 PM IST

नौणी में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलन में पहुंचने से पहले (JP Nadda in Panch Parmeshwar Conference) जेपी नड्डा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि जब जेपी नड्डा यहां पहुंचे तो उन्हें कोई भी गुलाब और कांटे वाले फूल नहीं देगा. जाने क्यों सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को ये नसीहत दी...

पंच परमेश्वर सम्मेलन
पंच परमेश्वर सम्मेलन

सोलन: भाजपा के राष्ट्रीय जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को नौणी में शिमला संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वर सम्मेलन में (JP Nadda in Panch Parmeshwar Conference) पहुंचे. लेकिन उनके नौणी पहुंचने से पहले ही उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि कोई भी उन्हें गुलाब और फूल नहीं देगा, क्योंकि उसमें कांटे होते हैं. पिछले कल भी कार्यक्रम के दौरान उनके हाथों में कांटा चुभ गया था. ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर जेपी नड्डा से पहले पहुंचे उनके सुरक्षाकर्मियों ने वहां मौजूस सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ये नसीहत दी. (Panch Parmeshwar Conference in Nauni).

नौणी में कार्यकर्ताओं को नड्डा के सुरक्षाकर्मियों की नसीहत.

नौणी पहुंचने से पहले एक हेलीकॉप्टर में सुरक्षा कर्मी जब वहां पहुंचे तो जेपी नड्डा के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता कतारों में लगे हुए थे. एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में नड्डा से मिलने की होड़ थी तो दूसरी तरफ सुरक्षा कर्मी बार-बार उन्हें आगे आने से रोकते रहे. जब सुरक्षाकर्मियों द्वारा भाजपा नेताओं को फूल न देने की नसीहत दी गई तो उस वक्त वहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के स्वागत के लिए कार्यकर्ता उन्हें फूल देना चाहते हैं. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी से फूलों में लगे कांटे निकालने को कहा, ताकि वह जेपी नड्डा के हाथों में न लगें. (JP Nadda Himachal tour).

ये भी पढ़ें: मंडी में जेपी नड्डा बोले, एक प्रतिनिधि अपने साथ जोड़े 200 लोग

Last Updated : Oct 10, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.