ETV Bharat / state

Solan: सर्किट हाउस की छत से गिरकर ASI की मौत, राष्ट्रपति की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात थे

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 5:33 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक ASI की मौत का मामला सामने आया है. ASI विनोद भागटा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के चलते इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Police asi death in solan
ASI विनोद भागटा को अस्पताल ले जाते हुए.

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के डॉक्टर बीडी नेगी जानकारी देते हुए.

सोलन: न्यू सर्किट हाउस सोलन में एक पुलिसकर्मी की राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी का जायजा लेते वक्त छत से गिरने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ASI विनोद भागटा राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी का जायजा लेने के लिए न्यू सर्किट हाउस सोलन गए थे. वे SP ऑफिस सोलन में सिक्योरिटी इंचार्ज के पद पर तैनात थे. सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के दौरान वे चौथी मंजिल की सीलिंग टूटने से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए. जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया था, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के डॉक्टर बीडी नेगी ने बताया कि करीब 2:45 बजे उनके पास यह केस पहुंचा था, लेकिन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनका कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी. एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिक्योरिटी इंचार्ज ASI विनोद राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी का जायजा लेने के लिए न्यू सर्किट हाउस गए हुए थे. ऐसे में उन्हें जानकारी मिली कि वह चौथी मंजिल से सीलिंग टूटने के कारण ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए हैं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है.

Himachal Police asi death in solan
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ASI विनोद भागटा को सम्मानित करते हुए. (फाइल फोटो)।

बता दें कि ASI विनोद भागटा को हिमाचल दिवस के अवसर पर बेहतरीन कार्य करने को लेकर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा सम्मानित किया गया था. उन्हें एनडीपीएस व हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले और नशाखोरों कि जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया था.

Read Also- लंदन जाने की कोशिश कर रही अमृतपाल की पत्नी को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका

Last Updated : Apr 20, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.