ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर: गुरुवार को सामने आए 367 नए केस, शिमला में एक मरीज की मौत

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:54 PM IST

Corona cases in Himachal
सांकेतिक तस्वीर.

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आज गुरुवार की बात करें तो प्रदेश में 367 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1 मरीज कती मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बदलते मौसम के साथ लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. गुरुवार को प्रदेशभर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5021 सैंपल संक्रमण के जांच के लिए ले गए थे. जिसमें से 367 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से बढ़ते कोरोना संकमण के मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. वहीं, गुरुवार को प्रदेश में संक्रमण से 138 लोग ठीक भी हुए हैं. आज शिमला में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को आए 367 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1933 हो चुकी है. गुरुवार को जिला बिलासपुर में 31, चंबा में 20, हमीरपुर में 50, कांगड़ा में 85, किन्नौर में 7, कुल्लू में 15, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 76, शिमला में 19, सिरमौर में 20, सोलन में 24 और जिला ऊना में 13 नए मामले सामने आए हैं.

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर, हमीरपुर ,कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर औऱ सोलन में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में लगातार रेंडम सेंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला बिलासपुर में एक्टिव मामलों की संख्या 167, चंबा में 89, हमीरपुर में 405, कांगड़ा में 352, किन्नौर में 24, कुल्लू में 80, लाहौल स्पीति में 14, मंडी में 380, शिमला में 160, सिरमौर में 102,सोलन में 120 और जिला ऊना में 40 मामले एक्टिव है.

लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग प्रदेशभर में कांटेक्ट ट्रेसिंग और रेंडम सेंपलिंग कर रहा है. लगातार प्रदेश के सभी अस्पतालों में लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम को अपनाने की अपील की जा रही है. फिलहाल खांसी जुखाम बुखार जैसे लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना संक्रमण की जांच करवाने की भी अपील कर रहा है.

Read Also- Horoscope 7 April : कल ये राशियां होंगी मालामाल लेकिन करने होंगे ये उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.