ETV Bharat / state

कसौली हेरिटेज मार्केट की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 11:37 AM IST

कसौली हेरिटेज मार्केट (heritage market kasauli) स्थित एक रेस्टोरेंट के किचन में अचानक (fire broke out in shop at kasauli) आग लग गई. घटना के समय रेस्टोरेंट के अंदर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. कसौली छावनी के ऑनरेरी लीडिंग फायरमैन जितेंद्र कुमार ने बताया कि हेरिटेज मार्केट में आगजनी (fire in heritage market) की यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है

fire broke out in shop
कसौली में आग

कसौली/सोलन: पर्यटन नगरी कसौली (tourist city kasauli) हेरिटेज मार्केट (heritage market kasauli) स्थित 15 नंबर दुकान में बने रेस्टोरेंट के किचन में अचानक (fire broke out in shop at kasauli) आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना के समय रेस्टोरेंट के अंदर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. सेना के जवानों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया.

कसौली छावनी के ऑनरेरी लीडिंग फायरमैन जितेंद्र कुमार ने बताया कि हेरिटेज मार्केट में आगजनी (fire in heritage market) की यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है. हेरिटेज मार्केट के पास मैदान में सेना के जवान सुबह के समय पीटी कर रहे थे. इस दौरान बाजार में एक दुकान से धुंआ उठता देखा, उसके बाद जवान मौके पर पंहुच गए. रेस्टोरेंट के किचन से सिलेंडर व अन्य सामान को बाहर निकाला और काफी हद तक दुकान को जलने से बचा लिया.

समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो हेरिटेज मार्केट स्थित अन्य दुकानों में भी आग भड़क सकती थी. यहां सभी दुकानें लकड़ी की बनी हुई है. ऐसे में आग से बड़ा नुकसान हो सकता था. सूचना मिलने पर छावनी की फायर गाड़ी भी मौके पर पंहुच गई. छावनी के आलाधिकारी भी आग की सूचना पाकर मौके पर पंहुच गए थे. आग किन कारणों से लगी है और उससे कितने का नुकसान हुआ है, फिलहाल इसका आंकलन किया जा रहा है. पुलिस थाना कसौली से भी टीम मौके पर पंहुच कर घटना का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर के निहरी में मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.