ETV Bharat / state

PM मोदी के साथ बैठकर गणतंत्र दिवस की परेड देखेगी हिमाचल की बेटी

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 3:06 PM IST

सोलन की डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय में कार्यरत सीनियर रिसर्चर फेलो डॉ. रीना कुमारी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2020 को देखने का मौका मिला है.

Dr. Reena will see Republic Day grand parade from PM box
हिमाचल की बेटी को मिला सुनहरा अवसर

सोलन: 26 जनवरी को देश अपना 71 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस अवसर पर सोलन की डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय, नौणी के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत सीनियर फेलो रिसर्चर डॉ. रीना कुमारी को नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड 2020 को प्रधानमंत्री बॉक्स से देखने के लिए आमंत्रित किया गया है.

बता दें कि डॉ. रीना, भारत सरकार के केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय द्वारा देश भर से चुने गए उन 100 मेधावी छात्रों में से एक हैं, जिन्हें इस वर्ष इस कार्यक्रम को देखने का सुनहरा अवसर मिला है. यात्रा का खर्च और रहने का प्रबंध मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वहन किया जाएगा.

जिला हमीरपुर के एक छोटे से गांव कश्मीर की रहने वाली डॉ. रीना कक्षा 10+2 में अपने स्कूल की टॉपर रही हैं. उन्होंने वर्ष 2009 में नौणी विवि में डॉ. रमेश भारद्वाज के मार्गदर्शन में डॉ. रीना ने सब्जी विज्ञान के विषय में मास्टर और डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है. जिस दौरान उन्होनें खीरे की नई किस्मों के सुधार और विकास पर कार्य किया है.

वीडियो रिपोर्ट

रीना कुमारी को मिल रही हैं बधाइयां

देश की गणतंत्र दिवस की भव्य परेड को प्रधानमंत्री बॉक्स से देखने का सुनहरा अवसर मिलने पर डॉ. रीना कुमारी ने केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय का धन्यवाद किया है.

डॉ. रीना ने अपने पीएचडी कार्यक्रम में स्वर्ण पदक हासिल किया है. रीना ने एमएससी और पीएचडी कार्यक्रम में क्रमशः 88.00 और 86.60% अंक प्राप्त किए हैं. वह स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय मेरिट स्कॉलरशिप होल्डर रही हैं. इसके अलावा, उन्होंने आठ शोध पत्र, एक पुस्तक अध्याय, समीक्षा पत्र और लेख भी प्रकाशित किए हैं. डॉ. रीना ने जेआरएफ और एसआरएफ जैसी विभिन्न परीक्षाओं को भी उत्तीर्ण किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल, वरिष्ठ अधिकारियों और छात्रों ने डॉ रीना को उनके चयन पर बधाई दी है.

नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने भी गणतंत्र दिवस पर पीएम बॉक्स में 100 मेधावी छात्रों में हुए रीना कुमारी के चयन के लिए मानव संसाधन मंत्रालय का धन्यवाद किया है, वहीं रीना कुमारी को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है.

ये भी पढ़ें: हाईकमान से हरी झंडी मिलते की होगा हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार, दो पद अभी भी खाली

Intro:

hp_sln_01_special_story_on_26th_january_2020_for_assignment_saurav_avb_10007

HP# Solan# 26 January # Himachal Nauni University#

Byte..डॉ रीना कुमारी
Byte.. कुलपति नौणी विश्विद्यालय परविंदर कौशल
SHot....
Img.. डॉ रीना कुलपति के साथ

पीएम बॉक्स से गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखेंगी नौणी विवि की डॉ रीना....मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा चयन किये गए 100 मेधावी छात्रों में डॉ रीना का हुआ चयन

■ नौणी विश्विद्यालय के कुलपति डा परविंद्र कौशल ने दी बधाई


सोलन की डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत सीनियर रिसर्च फैलो डॉ रीना कुमारी को नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड 2020 को प्रधानमंत्री बॉक्स से देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ रीना, भारत सरकार के केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय द्वारा देश भर से चुने गए उन 100 मेधावी छात्रों में से एक हैं, जिन्हें इस वर्ष इस कार्यक्रम को देखने का सुनहरा अवसर मिला है। यात्रा का खर्च और रहने का प्रबंध मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वहन किया जाएगा।


जिला हमीरपुर के एक छोटे से गाँव कश्मीर की रहने वाली डॉ रीना कक्षा 10+2 में अपने स्कूल की टॉपर थीं। उन्होनें वर्ष 2009 में नौणी विवि में अपनी पढ़ाई आरंभ की। डॉ रमेश भारद्वाज के मार्गदर्शन में डॉ रीना ने सब्जी विज्ञान के विषय में मास्टर और डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है जिस दौरान उन्होनें खीरे की नई किस्मों के सुधार और विकास पर कार्य किया।


Body:■ क्या कहती है रीना कुमारी......

डॉ रीना ने अपने पीएचडी कार्यक्रम में स्वर्ण पदक हासिल किया है। एमएससी और पीएचडी कार्यक्रम में क्रमशः 88.00 और 86.60% अंक प्राप्त किए हैं। वह स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय मेरिट स्कॉलर्शिप होल्डर रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने आठ शोध पत्र, एक पुस्तक अध्याय, समीक्षा पत्र और लेख भी प्रकाशित किए हैं। डॉ रीना ने जेआरएफ और एसआरएफ जैसी विभिन्न परीक्षाओं को भी उत्तीर्ण किया है।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल, वरिष्ठ अधिकारियों और छात्रों ने डॉ रीना को उनके चयन पर बधाई दी।

देश की गणतंत्र दिवस की भव्य परेड को प्रधानमंत्री बॉक्स से देखने का सुनहरा अवसर मिलने पर डॉ रीना कुमारी ने केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय का धन्यवाद किया।


Conclusion:■ क्या कहते है नौणी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल......

वहीं नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने भी गणतंत्र दिवस पर पीएम बॉक्स में 100 मेधावी छात्रों में हुए रीना कुमारी के चयन के लिए मानव संसाधन मंत्रालय का धन्यवाद किया है,वही रीना कुमारी को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है।

Last Updated : Jan 16, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.