ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव छात्र ने दी SOS की परीक्षा, अलग से बनाया गया था परीक्षा केंद्र

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:41 PM IST

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में कोरोना संक्रमित छात्र ने एसओएस की परीक्षा दी. इसके लिए स्कूल प्रशासन ने विशेष इंतजाम कर रखे थे. इस बच्चे को घर से स्कूल तक आने व स्कूल से ले जाने का प्रबंध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ने किया था. बच्चे को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए एम्बुलेंस भेजी गई थी.

SOS की परीक्षा
कोरोना पॉजिटिव छात्र

बद्दी: कोरोना संक्रमित होने के बावजूद एक छात्र ने अपना एक साल बचाने के लिए वार्षिक परीक्षा देकर एक नई मिसाल पेश की है. छात्र परीक्षा दे सके इसके लिए जिला और स्कूल प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग का भी सराहनीय प्रयास रहा.

मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में छात्र ने एसओएस की परीक्षा दी. इसके लिए स्कूल प्रशासन ने विशेष इंतजाम कर रखे थे. इस बच्चे को घर से स्कूल तक आने व स्कूल से ले जाने का प्रबंध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ने किया था. बच्चे को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए एम्बुलेंस भेजी गई थी. परीक्षा के लिए समय पर एम्बुलेंस के जरिए छात्र को केंद्र तक पहुंचाया गया था.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्याल धर्मपुर के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार पाल ने बताया कि बच्चे का पेपर सभी के सहयोग से पूरा हुआ है. जैसे ही ये मामला हमारे ध्यान में आया तुरंत पेपर दिलवाने के लिए अलग से सेंटर बनाया गया और बच्चे को परेशानी न हो इसके लिए सभी ने बेहतर प्रयास किए. इस दौरान सेनेटाइजेशन का ध्यान भी रखा गया है.

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने बताया कि बच्चे का पेपर करवाने के लिए समय पर 108 एम्बुलेंस भेज दी गई थी. 108 एम्बुलेंस के जरिए ही छात्र को परीक्षा केंद्र में ले जाया व पेपर के खत्म होने के बाद घर छोड़ा गया है.

एसडीएम सोलन अजय यादव ने कहा कि एक कोरोना पॉजिटिव छात्र का 15 सितम्बर को पेपर था. इसके लिए स्कूल में अलग से परीक्षा केंद्र बनाया गया था. बता दें कि कोरोना काल में अधिकतर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.