ETV Bharat / state

सोलन आनंद कॉम्प्लेक्स में खिलौनों की जांच करने पहुंची BIS की टीम, व्यापारियों ने किया घेराव

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 9:51 PM IST

बुधवार शाम सोलन के मालरोड पर आनंद कॉम्प्लेक्स में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की टीम खिलौनों की जांच करने पहुंची. लेकिन बीआईएस की कार्रवाई पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया. व्यापारियों का कहना था कि सिर्फ व्यापार मंडल के महासचिव की ही दुकान रेड के लिए क्यों चुनी गई. पढ़ें पूरी खबर... (BIS Team Raid in Anand Complex Solan)

BIS Team Raid in Anand Complex Solan
BIS Team Raid in Anand Complex Solan

सोलन: सोलन के मालरोड पर बुधवार शाम रेड करने आई भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की टीम की कार्रवाई पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया. व्यापारियों ने इकट्ठा होकर टीम को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. व्यापारियों के विरोध के कारण टीम को वहां से बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार शाम के समय अचानक चार लोग सोलन के मालरोड पर आनंद कॉम्लेक्स में एक खिलौनों की दुकान पर पहुंचे. (BIS Team Raid in Anand Complex Solan)

इन लोगों ने अपने आप को भारतीय मानक ब्यूरो ( BIS ) की टीम बताया और कहा कि वे खिलौनों की क्वालिटी चैक करने आए हैं. टीम के साथ पुलिस भी थी. इस पर वहां इधर-उधर के दुकानदार भी जमा हो गए. व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया. व्यापारियों का कहना है कि इन अधिकारियों ने यहां आने पर कहा कि हिमाचल में सरकार बदली है, इसलिए वे रेड करने आए हैं. जबकि दूसरी ओर वहां आए अधिकारियों ने इस आरोप का गलत बताया. एक अधिकारी ने कहा कि पूरे देश में खिलौनों की क्वालिटी चैक की जा रही है.

इसी मुहिम के तहत यहां भी रेड के लिए आए थे, लेकिन अब रेड को स्थगित कर दिया गया है. इस बीच व्यापारियों ने टीम को घेर लिया और नारेबाजी शुरू हो गई. कॉम्प्लेक्स में दुकानदारों ने अपनी दुकानें कुछ देर के लिए बंद कर दीं. लोगों के बीच-बचाव के बाद टीम के सदस्य वहां से चले गए. व्यापार मंडल के महासचिव पंकज वर्मा ने कहा कि इन अधिकारियों ने रेड के समय कहा कि हिमाचल में सरकार बदली है. इसलिए हम यहां रेड करने आए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ व्यापार मंडल के महासचिव की ही दुकान रेड के लिए चुनी गई. हम कोई चोर नहीं हैं, हम खिलौने नहीं बनाते. पूरे बिल के साथ माल दिल्ली से आता है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी और उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा की जाए बहाल: कुलदीप सिंह राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.