ETV Bharat / state

परवाणू में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 15 बाइक्स के साथ आठ गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 6:41 PM IST

सोलन जिले के परवाणू में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में चोरी की 15 बाइक्स के साथ आठ लोग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

परवाणू में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
परवाणू में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

कसौली/सोलन: परवाणू पुलिस को हिमाचल, हरियाणा, पंजाब के साथ लगते क्षेत्रों से हो रही बाइक चोरी मामले में आठ लोगों से 15 बाइक बरामद हुई हैं. हैरत की बात तो यह है कि इनमें नामी कंपनियों की महंगी बाइकें भी शामिल हैं. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार किए लोगों से और पूछताछ कर रही है. ऐसे में आगामी दिनों में और खुलासे होने की भी उम्मीद है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परवाणू क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बाइक चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे.

मार्च के अंतिम दिनों में मामले अधिक हो गए थे. इसके बाद परवाणू पुलिस की टीम गठित हुई और मामले में कार्रवाई शुरू की गई. टीम ने सीसीटीवी की मदद से कालका के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके बाद मामले में पूरे चोर गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरोह में आरोपी यूपी, बिहार, पंजाब और उत्तराखंड से हैं. पूछताछ के दौरान उन्होंने 15 मोटरसाइकिलों की चोरी का खुलासा किया और इन बाइक को मौके से बरामद भी किया गया. इनमें आठ रॉयल एल्फील्ड, पांच बजाज पल्सर और दो स्प्लेंडर बाइकें बरामद की गई हैं.

कुछ दिन प्रयोग के बाद आगे बेच देते थे बाइक: चोर गिरोह बाइक के ताले को तोड़ कर इंजन के इलेक्ट्रिक कनेक्शन को सीधे बाइक पर स्विच करते थे. इन्होंने इन चोरियों को रात के समय अंजाम दिया था. चोरी की गई बाइक को पहले ये लोग कुछ समय तक इस्तेमाल करते थे. इसके बाद इन बाइकों को आगे बेच दिया जाता था. यह लोग पिछले 5-6 महीने से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

सीसीटीवी से मिला था सुराग: डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि बाइक चोरी मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें चार के जुवेनाइल होने की आशंका है. जिनके जन्म प्रमाण पत्र के बारे में पता लगाया जा रहा है. अब तक 15 बाइकें बरामद हुई हैं. आगामी दिनों में और बाइकें भी बरामद होने की उम्मीद है. गिरोह का पता लगाने में सड़कों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों ने अहम भूमिका निभाई है. लोगों से आग्रह है कि सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि इसका फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें: ऊना में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 7.05 ग्राम चिट्टा, आरोपी से पूछताछ जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.