ETV Bharat / state

बद्दी: 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 8:52 AM IST

सात बर्षीय बच्ची के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

rape accused
rape accused

बद्दी /सोलन: जिला के बद्दी के चक्का गांव में किराए के मकान में रह रही यूपी निवासी सात वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी निवासी रेणू अपने बच्चों के साथ बद्दी के चक्का गांव में रहती हैं. दोनों मजदूरी करते हैं. बुधवार सुबह पड़ोस में रहने वाला 31 वर्षीय गुड्डू निवासी रामपुर (यूपी) उनके कमरे में आया और उनकी सात वर्ष की बच्ची को बहला-फुसलाकर अकेले कमरे में ले गया. जिसके बाद आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन पड़ोस में रहने वाली महिला की सजगता से यह मामला सामने आ गया.

पड़ोसी महिला ने बताई सच्चाई

आरोपी के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला माला देवी ने बताया कि यह व्यक्ति काफी देर से उनके कमरों के आसपास घूम रहा था. पहले तो उसे शक हुआ कि कोई चोरी करने की नियत से आया है, पर जब वह बच्ची को लेकर कमरे में गया तो उसे शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, जिसके बाद वह तुरंत कमरे की तरफ गई और दरवाजे खोला तो देखा कि उक्त व्यक्ति बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था. जिस पर महिला ने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

डीएसपी बद्दी ने की पुष्टी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 452, 354 आईपीसी व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और वहीं, बच्ची का मेडिकल भी करवाया जा रहा है. डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: चरस तस्करी मामले में आरोपी को 11 साल की कैद, 1.10 लाख का जुर्माना

पढ़ें: नाहन में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, कई घायल, गाड़ी के शीशे भी तोड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.