ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ... सोलन में धार्मिक स्थल बंद, DC ने जारी किए आदेश

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:42 AM IST

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने सभी शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है. डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोग इकट्ठा न हो, इसके लिए सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है.

all religious places are closed in solan due to corona virus
सोलन में धार्मिक स्थल बंद

सोलन: विश्व भर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार एहतिहात के तौर पर बड़े कदम उठाए है. हिमाचल सरकार ने भी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया है. अगले आदेश तक सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. इसी कड़ी में सोलन शहर के प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों पर भी प्रवेश पर रोक लग गई है.

डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोग इकट्ठा न हो, इसके लिए सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के अनुसार सोलन के प्रमुख मंदिर, मस्जिदों और गुरुद्वारों में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

वीडियो रिपोर्ट.

सोलन में होटल बंद

वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते होटल एसोसिएशन चायल ने भी होटल बंद रखने का ऐलान किया है. होटल एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया है.

शादी समारोह पर भी रोक

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते शादी समारोह, भागवत कथा जैसे कार्यक्रम पर भी रोक है. उन्होंने कहा कि कोई शादी समारोह का अगर आयोजन करना चाहता है तो कम लोगों को ही समारोह में बुलाएं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्या रहेंगे आज पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए यहां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.