ETV Bharat / state

कुल देवी और देवता का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकले CM जयराम ठाकुर, 3 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:01 PM IST

हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आज दोपहर 2:20 बजे सीएम SDM कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में इस बार अर्की विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने के आसार है. पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
3 बजे तक की बड़ी खबरें

कुल देवी और देवता का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकले CM जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आज दोपहर 2:20 बजे सीएम SDM कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कुल देवी और कुल देवता मतलोड़ा का आशिर्वाद प्राप्त किया. (CM Jairam Thakur File Nomination from Seraj) (Himachal Assembly Elections 2022) (CM Jairam rally in Seraj)

हिमाचल विधानसभा चुनाव: अर्की में दो ब्रह्मण होंगे आमने सामने, जानिए सियासी समीकरण

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में इस बार अर्की विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने के आसार है. इस बार इस सीट पर दो ब्रह्मण आमने-सामने हैं. कांग्रेस से संजय अवस्थी को चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी ओर रत्न सिंह पाल का टिकट काटकर गोबिंद राम शर्मा पर भरोसा जताया है. आइए जानते हैं इस बार इस सीट पर क्यी समीकरण हैं... (bjp and congress candidate from Arki )

धूमल का नहीं था इनकार भाजपा ने किए दरकिनार, अब भुगतना होगा अंजाम: नरेश दर्जी

भाजपा समर्थित जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने बुधवार को पहला नामांकन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भर दिया है. वह एक आजाद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं. वहीं, ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने प्रेम कुमार धूमल पर क्या बयान दिया? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Hamirpur Assembly Constituency) (Himachal Assembly Election 2022) (Naresh Kumar Darji Files Nomination from Hamirpur) (Naresh Kumar Darji on Prem Kumar Dhumal)

BJP ने ठाकुर जगदेव चंद के परिवार पर फिर जताया भरोसा, बेटे विधायक नरेंद्र को चौथी दफा टिकट

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. पार्टी ने हिमाचल में 11 सिटिंग विधायकों का टिकट काटा है, जबकि 2 सिटिंग मंत्रियों के सीट बदले गए हैं. 1 मंत्री की टिकट काटकर बेटे को दिया गया है. इस बार 5 महिलाओं को जगह मिली है. (BJP candidate Narender Thakur from Hamirpur) (Himachal Assembly Elections 2022)

विधायक जगत नेगी की टिकट पर संकट, सामूहिक इस्तीफा दे सकती है किन्नौर कांग्रेस

कांग्रेस ने हिमाचल में अभी 46 उम्मीदवारों की सूची ही जारी की है. जिसमें से किन्नौर के विधायक जगत नेगी के टिकट को होल्ड किया है, जबकि पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी और बाद में सीईसी ने भी मौजूदा विधायकों को टिकट देने का निर्णय लिया था. पहली सूची में नाम नहीं होने से किन्नौर कांग्रेस के नेता खफा हैं. सूत्रों के अनुसार किन्नौर कांग्रेस सामूहिक इस्तीफा दे सकती है. (Congress candidate from Kinnaur) (Kinnaur Congress candidate list) (Himachal Congress candidate list) (Himachal Assembly Election 2022)

2017 में ससुर से 671 वोटों से हारे थे दामाद, फिर आमने सामने होंगे सोलन सीट पर धनीराम शांडिल और राजेश कश्यप

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में सबसे दिलचस्प मुकाबला सोलन सदर सीट पर रहने वाला है, जहां पर ससुर दामाद एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे. वैसे तो 2017 कि विधानसभा चुनाव में अपने ससुर और कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल शांडिल से डॉ. राजेश 671 वोटों से हार गए थे, लेकिन अब चुनावी मुकाबला कठिन रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal BJP candidates list) (Himachal Congress candidates list)

मंडी में भाजपा की सर्जरी: तीन विधायकों के कटे टिकट, मंत्री महेंद्र सिंह अपने बेटे को टिकट दिलाने में कामयाब

भारतीय जनता पार्टी ने मंडी जिले की 10 की 10 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस सूची के अनुसार भाजपा ने 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. जिनमें सरकाघाट से विधायक कर्नल इंदर सिंह, करसोग से विधायक हीरालाल व द्रंग विधानसभा से जवाहर ठाकुर शामिल हैं. वहीं, मंत्री महेंद्र सिंह धर्मपुर से अपनी जगह बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं. (BJP candidates in Mandi) (Congress candidates in Mandi) (Himachal Assembly Election 2022)

हॉट सीट सुजानपुर में राणा के सामने भाजपा ने उतारा रिटायर्ड फौजी, जानें कौन हैं कैप्टन रंजीत सिंह

भाजपा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सैनिक रंजीत सिंह को सियासी मैदान में उतारा है. रंजीत वर्मा सुजानपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी ने सैनिक बहुल इलाके में कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता राजेंद्र राणा के खिलाफ एक फौजी पर दाव चला है. (Sujanpur Assembly constituency) (Himachal Assembly Elections 2022) (Himachal BJP Candidate list) (Hamirpur BJP Candidate list)

मनाली से गोविंद ठाकुर, बंजार से सुरेंद्र शौरी लड़ेंगे चुनाव, आनी से किशोरी लाल का कटा टिकट, लोकेंद्र कुमार BJP प्रत्याशी

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब भाजपा ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र से शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, बंजार विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी, लाहौल स्पीति विधानसभा सीट से स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडे और आनी विधानसभा क्षेत्र से लोकेंद्र कुमार को टिकट दिया गया है. (Himachal Assembly Elections 2022) (Himachal BJP candidates list) (BJP Candidates list of Kullu)

कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर आए दोनों चेहरों को बीजेपी का टिकट, 'कमल' के साथ ही शुरू हुआ था दोनों का सियासी करियर

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) चुनाव के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. पार्टी ने हिमाचल में 11 सिटिंग विधायकों का टिकट काटा है, जबकि 2 सीटिंग मंत्रियों के सीट बदले गए हैं. बीजेपी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पावन काजल और खविंदर राणा को टिकट दिया है. दोनों नेताओं का दोनों का सियासी सफर भी भाजपा के साथ ही शुरू हुआ था. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal BJP Candidate list) (Kangra BJP Candidate list)

हिमाचल भाजपा में धूमल युग 'धूमिल', 40 साल के बाद चुनावी राजनीति में नजर नहीं आएंगे प्रोफेसर प्रेम कुमार

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल 40 वर्षों से अधिक अरसे के बाद चुनावी राजनीति में नजर नहीं आएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी सुजानपुर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य सेवानिवृत्त कैप्टन रणजीत सिंह को पार्टी ने यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन में ससुर दामाद एक बार फिर होंगे आमने सामने, अर्की में गोविंद शर्मा तो नालागढ़ में लखविंदर पर खेला भाजपा ने दांव

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान के लिए अब करीब 24 दिन शेष है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सोलन सदर सीट से एक बार फिर ससुर-दामाद चुनावी मुकाबले में हैं. तो वहीं, भाजपा ने हॉट सीट अर्की और नालागढ़ में चौंकाने वाले निर्णय लिए हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Solan BJP Candidate list) (Solan Congress Candidate list) पढ़ें पूरी खबर...

हमीरपुर में विधायक कमलेश कुमारी का टिकट कटा, धूमल की जगह अब पूर्व सैनिक को सुजानपुर से टिकट

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. वहीं, भाजपा ने जिला हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार में प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं, जबकि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. (Himachal Assembly Elections 2022) (Himachal BJP candidates list) (BJP Candidates list of Hamirpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.