ETV Bharat / state

पुलिस ने उत्तराखंड की बस में पकड़ी अफीम, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनावों पर हुई चर्चा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:03 AM IST

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाना शुरु कर दिया है. इसके तहत पार्टी ने वीरवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Himachal Congress Working Committee meeting) आयोजित की. बैठक में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पुलिस भर्ती पेपर लीक केस के साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को जनता के बीच ले जाने की रणनीति तैयार की गई. पढ़ें पूरी खबर...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनावों पर चर्चा, प्रतिभा सिंह बोली: सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाना शुरु कर दिया है. इसके तहत पार्टी ने वीरवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Himachal Congress Working Committee meeting) आयोजित की. बैठक में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पुलिस भर्ती पेपर लीक केस के साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को जनता के बीच ले जाने की रणनीति तैयार की गई. पढ़ें पूरी खबर...

उत्तराखंड की बस में मिली अफीम, शिमला पुलिस कर रही तहकीकात

शिमला पुलिस ने आईएसबीटी में चेकिंग के दौरान उत्तराखंड की बस (recovered opium from uttarakhand bus) से 2.995 किलोग्राम अफीम बरामद की. इस मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है.

जयराम का कांगड़ा दौरा: नूरपुर प्रदेश का दूसरा पुलिस जिला, पंजाब से लगते 4 निर्वाचन क्षेत्रों को करेगा कवर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नूरपुर के लिए नए पुलिस जिले की घोषणा (Jairam visit to Kangra) की. यह पंजाब के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों वाले 4 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेगा. जानकारी के मुताबिक बद्दी के बाद यह राज्य का दूसरा पुलिस जिला होगा.

हिमाचल कांग्रेस का टारगेट तय: एक महीने में भाजपा के खिलाफ चार्जशीट होगी तैयार, सरकार को इन मुद्दों पर घेरेंगे

उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को चुस्त और दुरुस्त करने में जुट गई है. मेनिफेस्टो तैयार करने के साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट बनाने का काम भी शुरू करने जा रही है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress) कमेटी मेनिफेस्टो चार्जशीट कमेटियों की बैठक मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित हुई. इस दौरान चार्जशीट का टारगेट तय किया गया.

Municipal Corporation Shimla के पुनर्सीमांकन और चुनाव मामले पर High Court शुक्रवार को सुनाएगा फैसला

नगर निगम शिमला के (municipal corporation shimla) पुनर्सीमांकन व चुनावों के लिए जारी आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने इस मामले पर शिमला नगर निगम के नाभा वार्ड की पार्षद सिमी नंदा द्वारा दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई के पश्चात यथास्थिति बनाये रखने के आदेश पारित किए थे.

Weather Update of Himachal: देश के इन हिस्सों में बारिश के आसार, हिमाचल में फिर चढ़ेगा पारा

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में मानसून ने अपनी दस्तक दे (Monsoon in india) दी है. दक्षिण के राज्य केरल में मानूसन की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मानसून के लिए अभी 2-3 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने के (Weather update of Himachal) आसार हैं. मौसम साफ रहने के चलते आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है.

शिमला में समर फेस्टिवल: 2 साल बाद कोई बॉक्सिंग कोई बैडमिंटन में दिखाएगा हुनर

दो साल के लंबे इंतजार के बाद समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल (Shimla International Summer Festival) 4 से 7 जून तक चलेगा.

NIA Arrest Case: अरविंद दिग्विजय नेगी को NIA कोर्ट से मिली जमानत, लश्कर को गोपनीय दस्तावेज लीक करने का था आरोप

आईपीएस ऑफिसर अरविंद दिग्विजय सिंह नेगी को गुरुवार को (NIA Arrest Case) कोर्ट जमानत मिल गई है. उन्हें 18 फरवरी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था. उन पर (IPS Arvind Digvijay Negi Get Bail) प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के गोपनीय दस्तावेज सौंपने का आरोप है.

Corona Update Himachal: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घंडल में कोविड ब्लास्ट, 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से सामने आने लगे हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला (घंडल) में कोविड-19 के करीब 10 मामले सामने आए हैं. इसके बाद छात्रावास के सभी छात्र सहमें हुए हैं. जिला प्रशासन के पास ये मामला (covid cases national law university shimla) पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छात्रों के टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं. अब इनकी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासन की ओर से आगामी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश जारी किए जाएंगे. सभी स्टूडेंट वैक्सीनेटेड हैं. इनके संपर्क में आने वालों छात्रों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

सुक्खू के लिए अब भी वीरभद्र जरूरी, भाजपा के सियासी केंद्र रहे हमीरपुर की कांग्रेसी तिकड़ी पर निगाहें!

कांग्रेस के साथ ही सुक्खू के लिए भी दिवंगत हो चुके कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के समर्थकों का साथ जरूरी है. बेशक कांग्रेस हाईकमान ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए फील्डिंग सेट कर ली है, लेकिन इस नेता इस फील्डिंग में कितने फिट बैठेंगे यह तो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का स्कोर ही तय करेगा. प्रदेश कांग्रेस में हुए बड़े फेरबदल में हमीरपुर जिले पर खासा फोक्स कांग्रेस हाईकमान का रहा है. इस फोक्स के कई मायने हैं. प्रदेश में हमीरपुर को पिछले तीन दशक से भाजपा की मजबूत कड़ी माना जाता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.