ETV Bharat / state

सिरमौर में चलती बस से निकले टायर, जानें चालक ने सवारियों की कैसे बचाई जान

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 9:24 PM IST

Tires came out of moving bus in Sirmaur
सिरमौर में चलती बस से निकले टायर

सिरमौर जिले में आज एक बड़ा बस हादसा उस वक्त टल गया, जब अपने निर्धारित रूट पर जा रही एक चलती निजी बस के पिछले हिस्से के दो टायर निकल (Tires came out of moving bus in Sirmaur) गए गनीमत यह रही कि चालक ने होशियारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया, क्योंकि सड़क के दूसरी तरह गहरी खाई थी.

नाहन: सिरमौर जिले में आज एक बड़ा बस हादसा उस वक्त टल गया, जब अपने निर्धारित रूट पर जा रही एक चलती निजी बस के दो टायर निकल (Tires came out of moving bus in Sirmaur)गए. गनीमत यह रही कि चालक ने होशियारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया, क्योंकि सड़क के दूसरी तरह गहरी खाई थी.अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. दरअसल गताधार से नाहन वाया संगड़ाह जा रही मीनू कोच बस का अचानक पिछले हिस्से के एक तरफ के दोनों टायर निकल गए. यह घटना संगड़ाह से करीब आठ किलोमीटर दूर कालथ गांव के पास हुई.

चालक की होशियारी के चलते बस में बैठी करीब तीन दर्जन सवारियों की जान बच गई. गनीमत यह रही कि जैसे ही बस के टायर निकले तो चालक ने बस को पहाड़ी की तरफ काट दिया. लिहाजा इस कारण बस गहरी खाई में गिरने से बच गई. बस में सवार यात्रियों के मुताबिक घटना के समय बस से टायर निकल कर गहरी खाई की तरफ चले गए. इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया. पहले भी बसों के समय-समय पर रख रखाव न होने के कारण हादसे हो चुके,लेकिन आज गनीमत यह रही कि चालक की होशियारी काम आ गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें :पंजाब के बाद हिमाचल नहीं बनेगा प्रयोशाला, एकजुटता से आगे बढ़ने का सोनिया गांधी ने दिया संदेशः कुलदीप राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.