ETV Bharat / city

पंजाब के बाद हिमाचल नहीं बनेगा प्रयोगशाला, एकजुटता से आगे बढ़ने का सोनिया गांधी ने दिया संदेशः कुलदीप राठौर

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 9:36 PM IST

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आगामी नगर निगम और विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीसीसी चीफ ने कहा कि हाईकमान के स्पष्ट निर्देश हैं कि एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ा जाए. पंजाब की पुनरावृति हिमाचल में नहीं होगी यह तय है. दरअसल दिल्ली में हाईकमान के साथ मीटिंग के बाद कुलदीप राठौर शिमला लौट रहे थे. इसी बीच हमीरपुर में कुलदीप राठौर से ETV भारत के साथ खास बातचीत में कई अहम खुलासा किए....

Interview with pcc chief kuldeep singh rathore
कुलदीप राठौर से खास बातचीत.

हमीरपुर: दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ हाईलेवल बैठक के बाद हिमाचल लौटे हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आगामी नगर निगम और विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. राठौर ने कहा कि पंजाब के नतीजों के बाद हिमाचल को प्रयोगशाला की तौर पर इस्तेमाल नहीं हो सकता है. इस तरह की दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की भी कोई मंशा नहीं है. हाईकमान का भी इसको लेकर कोई विचार नहीं है, बल्कि हाईकमान के स्पष्ट निर्देश हैं कि एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ा जाए. पंजाब की पुनरावृति हिमाचल में नहीं होगी यह तय है.

कुलदीप सिंह राठौर ने दिल्ली से लौटने के बाद पहली बार मीडिया कर्मियों से हमीरपुर में बातचीत की है. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दिल्ली में हाईलेवल बैठक में कांग्रेस नेताओं की चर्चा और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के कड़े संदेश का भी खुलासा किया है. पीसीसी चीफ ने कहा कि अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का इस बैठक में संदेश दिया गया है.

दिल्ली से हिमाचल लौटे राठौर कांगड़ा से हमीरपुर होकर शिमला जा रहे थे, इसी दौरान वह हमीरपुर में ETV भारत के संवाददाता कमलेश भारद्वाज से उन्होंने विशेष बातचीत की. संगठन में बदलाव के कयासों के बीच में हुई इस बैठक को लेकर राठौर ने कहा कि यह बैठक बदलाव को लेकर नहीं बुलाई गई थी, बल्कि आगामी नगर निगम और विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई. 22 नेता इस बैठक में शामिल हुए.

कुलदीप राठौर से खास बातचीत.

इस बैठक का मकसद एकजुटता संदेश देना था. सब नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष रखी है. बैठक में शामिल सभी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष रखी है. राठौर ने कहा कि जमीनी स्तर पर उन्होंने संगठन को मजबूत किया है. गुटबंदी करने वाले नेताओं को स्पष्ट नेताओं को संदेश देते हुए कि गुटबंदी होगी तो सब लक्ष्य से भटक जाएंगे. संगठन में बदलाव के कयासों को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यदि बदलाव ही करना होता तो हाईकमान बैठक ही क्यों बुलाती. काफी समय से चर्चा कुछ शरारती तत्वों द्वारा पैदा की जा रही है जो यह नहीं चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी स्थिर हो.

वहीं, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर के आम आदमी पार्टी में शामिल (kuldeep rathore on manish thakur) होने पर उन्होंने कहा कि क्या सोच के उन्होंने निर्णय लिया इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन संगठन बड़ा होता है व्यक्ति बड़ा नहीं होता है. कार्यकर्ताओं की अनदेखी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब वह संगठन में थे तो वह इस पर बात करते. संगठन छोड़ने के बाद इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं.

मंडी में आम आदमी पार्टी की रैली (Aam Aadmi Party Rally in Mandi) के सवाल पर राठौर ने कहा कि हिमाचल में सशक्त विपक्ष की भूमिका कांग्रेस ने निभाई है और हिमाचल में लोगों को तय करना है कि विपक्ष की भूमिका में लोगोें ने किसको देखना चाहते हैं. कांग्रेस मजबूत विपक्ष के रूप में तीन साल में प्रदेश में नजर आया है और लोगों के लिए भाजपा (kuldeep singh rathore on jairam government ) का एकमात्र विकल्प कांग्रेस है.

ये भी पढ़ें: तपने लगे पहाड़, कई सालों के टूट रहे रिकॉर्ड, शिमला में भी गर्मी से पर्यटकों को नहीं मिल रही राहत

Last Updated : Mar 25, 2022, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.