ETV Bharat / state

मरीजों के साथ दुर्व्यवहार पर सांसद ने लिया संज्ञान, डॉक्टरों की काउंसलिंग के निर्देश

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 4:05 PM IST

नाहन अस्पताल में मरीजों के साथ लापरवाही और दुर्व्यवहार की शिकायतों पर सांसद सुरेश कश्यप ने कड़ा संज्ञान लिया है. बार-बार मिल रही शिकायतों पर सांसद ने काॅलेज प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेने की बात भी कही.

Suresh Kashyap took cognizance of complaints  patients in Nahan Hospital
नाहन अस्पताल में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों पर सांसद सुरेश कश्यप ने लिया कड़ा संज्ञान

नाहनः डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में मरीजों के साथ लापरवाही और दुर्व्यवहार की शिकायतों पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कड़ा संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत के सवाल पर सांसद ने मौके से ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन पर डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ की काउसिंग करने के सख्त दिशा-निर्देश जारी किए.

सांसद ने नाराजगी की जाहिर

बार-बार मिल रही शिकायतों पर सांसद ने कॉलेज प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेने की बात भी कही. सांसद सुरेश कश्यप ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से कहा कि मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की बार-बार शिकायतें आ रही हैं. मरीज यहां काफी दूर-दूर से आते हैं. सांसद ने कहा कि यदि प्रबंधन को लगता है, तो इसको लेकर डॉक्टर सहित स्टाफ की काउंसिंग भी करें.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखेंगे मामला

नाहन में मीडिया से बातचीत के दौरान ईटीवी भारत के सवाल पर सांसद ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर व स्टाफ के दुर्व्यवहार के मामलों की कुछ शिकायतें पहले भी संज्ञान में हैं. लिहाजा वे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के समक्ष भी यह पूरा मामला रखेंगे. साथ ही इस मामले में वह व्यक्तिगत रूप से भी प्रबंधन के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे.

महिला की मौत के मामले में भी करेंगे जवाब-तलब

दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आत्महत्या मामले सहित हाल ही में एक महिला मरीज के साथ दुर्व्यवहार व लापरवाही के बाद हुई उसकी मौत के मामले में सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आत्महत्या का मामला उनके संज्ञान में है. इस मामले में प्रबंधन से कार्रवाई को लेकर भी जवाब तलब करेंगे.

कुल मिलाकर पिछले काफी समय से मरीजों के साथ दुर्व्यवहार व लापरवाही के आरोपों को लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज विवादों में रहा है. अब देखना यह होगा कि सांसद सुरेश कश्यप की ओर से सरकार के समक्ष मामला उठाए जाने के बाद इस दिशा में क्या कदम उठाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा

Last Updated : Feb 26, 2021, 4:05 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.