ETV Bharat / state

Sirmauri Tal Cloudburst: विनोद की लाडली का शव मिला, लाडला बेटा अब भी लापता, किस्मत को कोस रहा एक पिता

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 2:59 PM IST

सिरमौर जिले के सिरमौरी ताल में बुधवार को एक परिवार आसमान से बरसी आफत की भेंट चढ़ गया. परिवार के 5 लोग सैलाब में बह गए या मलबे में दबे हैं, कोई नहीं जानता. परिवार का एक ही शख्स बचा है जो अब अपनी किस्मत को कोस रहा है. क्योंकि उसकी लाडली की लाश तो मिल चुकी है लेकिन उसका लाडला अब भी लापता है. पिता की भी लाश मिली है लेकिन मां और पत्नी लापता है. उसकी किस्मत ने उसे जिंदा रखा, जिसकी कहानी बताते हुए वो अपनी ही किस्मत को कोस रहा है. पढ़ें... (Sirmaur Cloudburst) (Sirmauri taal flood) (Sirmauri Tal Cloudburst).

सिरमौरी ताल हादसा
सिरमौरी ताल हादसा

सिरमौर: हिमाचल पर इन दिनों कुदरत का कहर बरस रहा है. बुधवार शाम को ऐसा ही कहर सिरमौर जिले के सिरमौरी ताल इलाके पर बरपा. जहां बादल फटने के बाद विनोद का मकान और उसका परिवार सैलाब की चपेट में आ गए. विनोद अब उस वक्त और किस्मत दोनों को कोस रहा है. बाढ़ में विनोद का मकान जमींदोज़ हो गया और उसका पूरा परिवार भी इस सैलाब की चपेट में आ गया. विनोद के घर पर जब कुदरत का कहर बरपा तो घर में विनोद के बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बेटा-बेटी थी. जिन्हें सैलाब अपने साथ बहाकर ले गया. अब वो सैलाब के साथ बह गए या मलबे में दबे हैं कोई नहीं जानता.

विनोद की बेटी दीपिका (8 साल) और बेटा नितेश (10 साल)
विनोद की बेटी दीपिका (8 साल) और बेटा नितेश (10 साल)

लाडली की लाश मिली, लाडला अब भी लापता- बुधवार के दिन आया वो सैलाब विनोद का सबकुछ बहाकर ले गया लेकिन विनोद का दिल अभी छलनी होना बाकी था. जब गुरुवार को उसके 63 साल के पिता कुलदीप सिंह और 8 साल की बेटी दीपिका की लाश मलबे से निकाली गई. जिस लाडली पर वो अपनी जान छिड़कता था उसकी लाश ने विनोद को ऐसा बेसुध किया कि गांववालों के लिए विनोद को संभालना मुश्किल हो गया. उसके कलेजे का एक टुकड़ा उसकी बेटी दीपिका उसे छोड़कर जा चुकी है.

गुरुवार को विनोद के पिता और बेटी का शव मलबे से निकाला गया
गुरुवार को विनोद के पिता और बेटी का शव मलबे से निकाला गया

अब विनोद की थरथराते होठों और झरझर बहती आंखों में बस यही उम्मीद है कि उसके कलेजे का दूसरा टुकड़ा उसका बेटा सही सलामत हो. विनोद का 10 साल का बेटा नितेश भी परिवार के साथ बाढ़ की चपेट में आ गया था. पिता भी साथ छोड़कर जा चुके हैं और मां के साथ पत्नी भी फिलहाल लापता है. परिवार के दो लोगों की लाशें देखकर विनोद सुधबुध खो रहा है, बेटे समेत तीन लोग अब भी लापता हैं. उसने बस उम्मीद के दामन की एक डोर थाम रखी है क्योंकि ऐसे हादसों में कई बार जिंदगी मौत को मात देती है.

विनोद की लाडली का शव मिला लेकिन लाडला अब भी लापता है
विनोद की लाडली का शव मिला लेकिन लाडला अब भी लापता है

पढ़ाई में अव्वल दीपिका और नितेश- विनोद के साथ इस वक्त पूरा इलाका खड़ा है, कोई उसे सांत्वना दे रहा है तो कोई हिम्मत बंधा रहा है. लेकिन विनोद को जरूरत उम्मीद की है, जिसका दामन उसने अब भी थाम रखा है. मां, पत्नी और बेटे के मिलने की उम्मीद. दीपिका की लाश मिलने और नितेश के लापता होने की खबर से उनके स्कूल के दोस्तों में भी शोक की लहर है. दोनों भाई-बहन पढ़ाई में अव्वल थे. चौथी और पांचवी में पढ़ने वाले अपने दोनों बच्चों के लिए विनोद ने कई सपने देखे थे लेकिन उसके सपने एक झटके में चकनाचूर हो गए.

विनोद (बैठा हुआ) को सांत्वना देते लोग
विनोद (बैठा हुआ) को सांत्वना देते लोग

बहन के बच्चों के बचाने गया था विनोद- अब विनोद भगवान से यही सवाल पूछ रहा है कि उससे उसका परिवार क्यों छीन लिया. किस्मत देखिये कि विनोद अपनी बहन के बच्चों को बचाने घर से निकला था और तभी उसका अपना घर बाढ़ का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को पड़ोस में रहने वाली उसके मामा की बेटी का फोन आया था. बहन ने कहा कि बाढ़ का पानी उसके घर की तरफ बढ़ रहा है सो उसके बच्चों को अपने घर ले जाए. विनोद अपनी बहन के बच्चों को लेने निकला और सैलाब उसके घर के साथ परिवार को भी बहा ले गया. इसे किस्मत ही कहेंगे कि बहन के एक फोन कॉल ने उसकी जान तो बचा ली लेकिन उसका परिवार कुदरत के कहर का शिकार हो गया. अब विनोद अपनी किस्मत को ही कोस रहा है.

दलदल में तब्दील हुआ पूरा इलाका
दलदल में तब्दील हुआ पूरा इलाका

मौसम बन रहा रेस्क्यू की राह में रोड़ा- सिरमौरी ताल में कुदरत ने जो तांडव मचाया उसके बाद प्रशासन की टीमें भी कड़ी मशक्कत के बाद मदद के लिए मौके पर पहुंच पाई. हर ओर तबाही का मंजर था. प्रशासन को जानकारी मिली की एक घर बाढ़ में बह गया है और पूरा परिवार लापता है. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया तो गुरुवार को विनोद के पिता कुलदीप सिंह और बेटी दीपिका का शव मलबे से निकाला गया लेकिन परिवार के 3 लोग अब भी लापता है.

बादल फटने के बाद सिरमौरी ताल में मची थी तबाही, रेस्क्यू में रोड़ा बन रहा मौसम
बादल फटने के बाद सिरमौरी ताल में मची थी तबाही, रेस्क्यू में रोड़ा बन रहा मौसम

प्रशासन की टीमें मशीनों के साथ रेस्क्यू में जुटी तो हैं लेकिन मौसम उनकी राह का सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है. सिरमौरी ताल में हालात इतने खराब है कि पूरा इलाका दलदल में तब्दील हो चुका है और मशीनें भी इसमें फंस रही है. इसलिये हल्की सी बारिश खतरे की घंटी बजा रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: नाले में गिरी बोलेरो, 6 पुलिसकर्मी सहित 7 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें: चौपाल में लैंडस्लाइड की चपेट में आए स्कूली बच्चे, दलदल में फंसी बच्ची को कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें: सिरमौर में लैंडस्लाइड की चपेट में आकर मलबे में दबा स्कूली छात्र, राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

Last Updated : Aug 11, 2023, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.