ETV Bharat / state

सिरमौर पुलिस ने फार्मा कंपनी पर किया केस दर्ज, एसआईटी भी गठित

author img

By

Published : May 31, 2021, 9:01 PM IST

sirmaur-police-registered-a-case-against-pharma-company-for-smuggling-drugs-worth-15-crores
sirmaur-police-registered-a-case-against-pharma-company-for-smuggling-drugs-worth-15-crores

हाल ही में पंजाब पुलिस ने पांवटा साहिब के यूनिक फॉर्म्युलेशन फार्मा कंपनी में दबिश दी थी. अब सिरमौर पुलिस ने भी संबंधित कंपनी के मालिकों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले में जांच के लिए पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का भी गठन किया है. एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि यूनिक फॉर्म्युलेशन फार्मा कंपनी के मालिकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

नाहनः हाल ही में पंजाब पुलिस ने पांवटा साहिब के यूनिक फॉर्म्युलेशन फार्मा कंपनी में दबिश दी थी. अब सिरमौर पुलिस ने भी संबंधित कंपनी के मालिकों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले में जांच के लिए पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का भी गठन किया है.

दरअसल पुलिस की ओर से प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया है कि संबंधित फार्मा कंपनी के मालिकों ने प्रतिबंधित दवाइयों के लाइसेंस पर ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड दवा के पैकेटों पर अपराधिक पड्यंत्र के तहत फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी के नाम व पता प्रकाशित करते हुए अवैध कंपनी के नाम पर अन्य राज्यों में निर्यात किया है.

वीडियो.

दवाओं की तस्करी का मामला पाए जाने पर केस दर्ज

पुलिस ने संबंधित फार्मा कंपनी से तलाशी के दौरान पीबी फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी के प्राइमरी व सेकेंडरी पैकेजिंग की पैकिंग सामग्री, 1050 टैबलेट ट्रामाडोल, 745.36 किलोग्राम राॅ मेटिरियल भी बरामद किए है. साथ में पुलिस ने फार्मा कंपनी की ओर से निर्मित दवाइयों के निर्यात के लिए जाली दस्तावेज तैयार करके प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी का मामला पाए जाने पर केस दर्ज किया है. इस संबंध में सोमवार को एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.

मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी

एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि यूनिक फॉर्म्युलेशन फार्मा कंपनी के मालिकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है. एसपी ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएसपी पांवटा साहिब के नेतृत्व में जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है.

बता दें कि हाल ही में पंजाब पुलिस ने पांवटा साहिब की उक्त फार्मा कंपनी में दबिश देकर करीब 15 करोड़ रुपये की कीमत की 32 लाख से अधिक की दवाएं अपने कब्जे में ली थी. साथ ही कंपनी के मालिक को भी हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई. अब इसी मामले में सिरमौर ने भी कंपनी मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः- भारतीय सेना के सीने पर सोने के तगमों से चमक रहे हिमाचल के जांबाज, ऐसी प्रेरक है वीरभूमि की शौर्यगाथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.