ETV Bharat / state

सराहां अस्पताल के लिए इस फाउंडेशन ने दी एंबुलेंस, MP सुरेश कश्यप ने DC को सौंपी चाबी

author img

By

Published : May 25, 2021, 4:47 PM IST

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने पच्छाद उपमंडल के तहत सराहां स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस एक एंबुलेंस डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी को सौंपी है. इस दौरान पच्छाद की विधायक रीना कश्यप की मौजूद रहीं. सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरण जुटाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है.

nahan
फोटो

नाहनः प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने पच्छाद उपमंडल के तहत सराहां स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस एक एंबुलेंस डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी को सौंपी है.

दरअसल यह एंबुलेंस फिएम फाउंडेशन की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर सराहां डेडिकेटेड अस्पताल के लिए मुहैया करवाई गई है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस एंबुलेंस की चाबी सांसद सुरेश कश्यप ने पच्छाद की विधायक रीना कश्यप की मौजूदगी में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी को सौंपकर इस एंबुलेंस की सेवा का शुभारंभ किया.

वीडियो..

स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरण जुटाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरण जुटाने के लिए सरकार प्रयासरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है. इसको लेकर स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं.

वहीं, प्रदेश के सभी सांसद, विधायक व प्रशासन लगातार प्रदेश की जनता को इस महामारी के दौरान हरसंभव सहायता मुहैया करवाने के लिए भी जुटे हुए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी हैं.

मानवता की सेवा में होगी सहायक सिद्ध

सुरेश कश्यप ने फिएम फाउंडेशन का आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि इस महामारी में यह एंबुलेंस मानवता की सेवा में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में अभी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है और प्रदेश की आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक दर्जन से अधिक ऑक्सीजन प्लांट हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से स्वीकृत किए गए हैं.

इसमें से नाहन मेडिकल काॅलेज में भी जल्द ही 1000 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने फिएम फाउंडेशन का भी सराहां अस्पताल के लिए एंबुलेंस प्रदान करवाने के लिए आभार जताया.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में चार दिन साफ रहेगा मौसम, 29 मई से फिर बदलेगा करवट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.