ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, मेडिकल काॅलेज नाहन में बच्चों के लिए बनाया जा रहा विशेष वार्ड

author img

By

Published : May 25, 2021, 3:22 PM IST

नाहन में कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर सभी मेडिकल कॉलेजों में तैयार करने के सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. इसको लेकर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन में शिशुओं के लिए 30 बेड वाला वार्ड तैयार किया जा रहा है, जो सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस होगा.

Medical College Nahan
फोटो

नाहनः कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है, तो वहीं, तीसरी लहर में 18 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए अधिक संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस 30 बेड का वार्ड किया जा रहा तैयार

कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के आदेशों पर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन में भी बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस 30 बेड के वार्ड को तैयार किया जा रहा है. दरअसल यह वार्ड बच्चों के लिए सभी आवश्यक उपचार सुविधाओं जैसे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई व अन्य मेडिकल उपकरणों से लैस होगा, जिसको लेकर मेडिकल काॅलेज में तैयारी शुरू कर दी गई हैं. इस बारे में मेडिकल काॅलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो...

वार्ड में वेंटिलेटर किए जा रहे इंस्टॉल

मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक बताई जा रही है. इस संभावना को देखते हुए बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे इस वार्ड में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई जा रही है. वार्ड के सभी बेड पर आईसीयू मॉनिटर स्थापित किए जाएंगे. वार्ड में बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाले वेंटिलेटर भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वार्ड के अलावा मेडिकल कॉलेज के सीसीयू वार्ड में भी अतिरिक्त 10 बेड तैयार किए जा रहे हैं, ताकि 40 बेड की कैपेसिटी हो सके.

कुल मिलाकर एक ओर जहां कोरोना की दूसरी लहर से जंग जारी है तो वहीं, प्रस्तावित तीसरी लहर से बचाव के मद्देनजर भी अभी से तैयारी शुरू की जा रही है, ताकि समय रहते उपचार के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा सकें.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे घायल पड़े लंगूर की फरिश्ता बन बचाई जान, पेश की मानवता की मिसाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.