ETV Bharat / state

NH-07 पर चार जंक्शन का किया गया विस्तारीकरण, 59 किमी के सफर में राहें हुई आसान

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 7:29 AM IST

Kalaamb to Paonta Sahib Highway
NH-07 पर चार जंक्शन का किया विस्तारीकरण

नेशनल हाईवे अथॉरिटी नाहन डिवीजन के तहत कालाअंब-पांवटा साहिब मार्ग पर 4 ऐसे स्थान थे, जहां पर अकसर यातायात की काफी समस्या रहती थी. लोगों को सड़क पार करना तक मुश्किल हो गया था. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आती थी. इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी नाहन डिवीजन ने पिछले वर्ष एक प्रपोजल तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी थी. सरकार ने चार जंक्शन प्वाइंटस के विस्तारीकरण व सुधार के लिए राशि स्वीकृत की. इसके बाद विभाग ने लगातार कई महीनों तक कार्य कर इन चारों जंक्शन को ऐसा स्वरूप प्रदान किया, जिसने न केवल हाईवे पर सफर को सुरक्षित बना दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी कई परेशानियों से निजात दिलाने की दिशा में काम किया है.

NH-07 पर चार जंक्शन के विस्तारीकरण पर ज्यादा जानकारी देते हुए

नाहन: नेशनल हाईवे-07 चंडीगढ़-देहरादून पर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से लेकर गुरु की नगरी पांवटा साहिब तक 59 किलोमीटर के सफर में अब लोगों की राहें आसान हो गई हैं. केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से स्वीकृत 4 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से हाईवे पर 4 जंक्शन प्वाइंटस का विस्तारीकरण व सुधारीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. दुर्घटना संभावित इन चारों जंक्शन पर हाईवे का नजारा देखते ही बन रहा है.

दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी नाहन डिवीजन के तहत कालाअंब-पांवटा साहिब मार्ग पर 4 ऐसे स्थान थे, जहां पर अकसर यातायात की काफी समस्या रहती थी. लोगों को सड़क पार करना तक मुश्किल हो गया था. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आती थी. इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी नाहन डिवीजन ने पिछले वर्ष एक प्रपोजल तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी थी. सरकार ने चार जंक्शन प्वाइंटस के विस्तारीकरण व सुधार के लिए राशि स्वीकृत की. इसके बाद विभाग ने लगातार कई महीनों तक कार्य कर इन चारों जंक्शन को ऐसा स्वरूप प्रदान किया, जिसने न केवल हाईवे पर सफर को सुरक्षित बना दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी कई परेशानियों से निजात दिलाने की दिशा में काम किया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी नाहन डिवीजन के एक्सईएन प्रमोद उप्रेती ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत राशि से हाईवे पर चार जंक्शन प्वाइंटस का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. इसमें हाईवे पर कालाअंब से दोसड़का तक 14 किलोमीटर के हिस्से में दो जंक्शन पड़ते हैं, जिसमें एक सैनवाला व दूसरा दोसड़का जंक्शन शामिल हैं.

Kalaamb to Paonta Sahib Highway
NH-07 पर चार जंक्शन का किया विस्तारीकरण

वहीं, दोसड़का से आगे पांवटा साहिब मार्ग पर भी दो जंक्शन प्वाइंट्स पर कार्य किया गया. इसमें एक कोलर व दूसरा माजरा जंक्शन हैं. इन चारों ही स्थानों पर विस्तारीकरण व सुधारीकरण का कार्य कर इन्हें सुंदर बनाया गया है. विस्तारीकरण के साथ-साथ इन स्थानों का यातायात की दृष्टि से सुधार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी चारों स्थानों पर यातायात को सरल बनाने के लिए डिवाइडर लगाए गए हैं. ऐसे में आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते का निर्माण वाहन चालक कर रहे हैं.

सड़क के विस्तारीकरण के साथ उक्त स्थानों पर इसे चौड़ा किया गया है. सुधारीकरण के तहत ट्रैफिक साइन बोर्ड लगाए गए हैं. ड्रेनेज का निर्माण किया गया है. कुछेक स्थानों पर लोगों की सुविधा के लिए सड़क किनारे पैदल मार्ग तैयार किए गए हैं. सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से टैफिक संबंधी साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. अब काफी हद तक समस्याओं से लोगों को निजात मिल पाएगी.

Kalaamb to Paonta Sahib Highway
NH-07 पर चार जंक्शन का किया विस्तारीकरण

वहीं, स्थानीय लोग भी इस कार्य की सराहना कर रहे है. हाईवे के साथ सटी आम्बवाला-सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर ने कहा कि हाईवे पर जगह-जगह जंक्शन बनाए गए हैं. अब इनकी सुंदरता देखते ही बन रही है. बड़े शहरों में ही इस तरह के कार्य देखने को मिलते थे, लेकिन हाईवे अथॉरिटी ने यहां भी जंक्शन का बेहतरीन तरीके से निर्माण कर क्षेत्र की सुंदरता को भी बढ़ा दिया है. लोगों को इसकी बड़ी सुविधा मिली है. उधर हाईवे पर स्थित दुकानदार मिर्जा ने बताया कि अक्सर दुकान के सामने चौराहे पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आती थी. सुधार होने के बाद सड़क हादसों में भी काफी कमी आई है. डिवाइडर आदि लगने से यातायात में भी काफी सुधार आया है. बता दें नेशनल हाईवे-07 यातायात की दृष्टि से काफी व्यस्त मार्ग हैं. पांवटा साहिब में विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुरुद्वारा हैं. लिहाजा काफी संख्या में पर्यटक चंडीगढ़ व शिमला आदि की तरफ से प्रतिदिन यहां से गुजरते हैं. उत्तराखंड जाने के लिए भी भारी संख्या में लोगों का यहीं से आवागमन रहता है. रोजाना हजारों की संख्या में वाहन यहां से होकर गुजरते हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.