ETV Bharat / state

सिरमौर: ई-रिक्शा चालक नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 10:47 AM IST

पांवटा साहिब में पुलिस की एसआईयू टीम ने ई-रिक्शा चालक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ई-रिक्शा चालक नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार
ई-रिक्शा चालक नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार

नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक ई-रिक्शा चालक को 425 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

जानकारी के अनुसार एसआईयू सिरमौर की टीम को सूचना मिल रही थी कि ई-रिक्शा चालक खालिद मोहमद पुत्र जुल्फाम अली निवासी पांवटा साहिब नशीले कैप्सूल बेचने का काम करता है. इसी सूचना के आधार पर एसयूआई की टीम के हेड कॉन्सटेबल राकेश, आरक्षी सोहब व जसविंदर ने विश्वकर्मा चौक पर आरोपी का ई रिक्शा रुकवा कर तलाशी ली, तो सीट के नीचे से कागज में अलग-अलग 300 व 125 नशीले कैप्सूल बरामद हुए.

एसआईयू की टीम ने आरोपी खालिद के खिलाफ मामला दर्ज कर पांवटा साहिब पुलिस के हवाले कर दिया है. उधर डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ 3 युवकों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.