ETV Bharat / state

सिरमौर जिला कोष कार्यालय बना हिमाचल में 4 Star Rating वाला पहला भवन, दिल्ली में मिला अवार्ड

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 9:47 PM IST

District treasury office building Nahan
District treasury office building Nahan

जिला कोष कार्यालय भवन नाहन को ग्रीन सर्टिफिकेशन एजेंसी ‘‘सवाग्रिहा’’ की ओर से फोर स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. इसके लिए जिला कोष कार्यालय भवन नाहन को दिल्ली में अवार्ड भी मिला है. पढे़ं पूरी खबर...(District treasury office building Nahan) (treasury office building got four star rating)

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में नव निर्मित जिला कोष कार्यालय भवन नाहन को ग्रीन सर्टिफिकेशन एजेंसी ‘‘सवाग्रिहा’’ (सिंपल वर्सेटाईल अफोर्डेबल ग्रीन रेटिंग फॉर इंटेग्रेटिड हैबिटेट एसेसमेंट) की ओर से फोर स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. इस उपलब्धि के लिए जिला कोष कार्यालय भवन नाहन को दिल्ली में ‘‘सवाग्रिहा’’ की ओर से आयोजित समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया गया.

जिला कोष कार्यालय भवन नाहन को मिली फोर स्टार रेटिंग
जिला कोष कार्यालय भवन नाहन को मिली फोर स्टार रेटिंग

दरअसल जिला कोषागार कार्यालय भवन नाहन, ‘नव निर्माण’ श्रेणी भवनों में ‘‘सवाग्रिहा’’ की ओ से ग्रीन प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला भवन बन गया है, जिसे फोर स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. इस भवन का लोकार्पण गत वर्ष किया गया था.जिला कोष अधिकारी नाहन राकेश ठाकुर ने बताया कि ‘‘सवाग्रिहा’’ की ओर से ऐसे नए भवनों की एक से लेकर पांच स्टार तक रेटिंग की जाती है, जिनके निर्माण में ऊर्जा की बचत करने वाले पर्यावरण मित्र तकनीक जैसे वर्षा जल संग्रहण, सोलर पैनल एंड गिजर, निर्माण के लिए पुनः प्रयोग किए जाने वाले सामान, बिजली के ऐसे उपकरण, जिन्हें पांच स्टार रेटिंग दिए गए हैं, कम प्रवाह वाले नल प्रयोग में लाए जाते हैं. जिला कोष अधिकारी ने बताया कि यह अवार्ड जिला कोष कार्यालय भवन नाहन को दिल्ली में ‘‘सवाग्रिहा’’ द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया.

दिल्ली में मिला अवार्ड
दिल्ली में मिला अवार्ड

ये भी पढ़ें: अब दुश्मन के रडार की नजर से बचेंगे सैन्य ठिकाने, IIT Mandi ने तैयार किया आर्टिफिशियल मटीरियल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.