ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई पर CPIM ने जताई चिंता, DC के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 4:09 PM IST

सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी ने डीसी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कदम उठाने की मांग की है.

CPIM SENDS Memorandum to  Prime Minister through DC SIRMAUR
बढ़ती महंगाई पर CPIM ने जताई चिंता

नाहनः सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी ने देश में बढ़ रही महंगाई पर चिंता व्यक्त की है. जिला कमेटी ने डीसी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कदम उठाने की मांग की है. सीपीआईएम ने बढ़ते पैट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने की मांग की है.

देश में बढ़ रहा महंगाई का ग्राफ

सिरमौर जिला कमेटी सीपीआईएम के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लंबे समय से देश में महंगाई का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक उपकरणों को देश के पूंजीपूतियों के नाम कोड़ियों के भाव बेचने का काम कर रही है.

वीडियो.

सिरमौर जिला कमेटी सीपीआईएम के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि महंगाई और कृषि कानून के खिलाफ सीपीआईएम जिला कमेटी ने 15 फरवरी से 28 फरवरी तक गांव-गांव जाकर प्रचार किया. इन तमाम मुद्दों को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सरकार को भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मंडी में 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में 3 की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम ठंडा-राजनीति गर्म, कब तब चलेगा वार-पलटवार का दौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.