ETV Bharat / state

सीएम ने किया नाहन मेडिकल कॉलेज के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, की ये घोषणाएं

author img

By

Published : May 15, 2021, 7:07 PM IST

मुख्यमंत्री ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से मेडिकल कॉलेज नाहन के 350 एलपीएम क्षमता के पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट का लोकापर्ण किया. डीसी कार्यालय के बचत भवन में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने यह प्लांट जनता को समर्पित किया. शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएसए प्लांट शुरू होने से नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों को बड़ा लाभ मिल सकेगा.

nahan medical college, नाहन मेडिकल कॉलेज
फोटो.

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार शाम डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से मेडिकल कॉलेज के 350 एलपीएम क्षमता के पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट का लोकापर्ण किया.

डीसी कार्यालय के बचत भवन में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने यह प्लांट जनता को समर्पित किया. शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएसए प्लांट शुरू होने से नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों को बड़ा लाभ मिल सकेगा.

पीसीआर मशीन देने का भी ऐलान

वहीं, इस बीच मुख्यमंत्री ने नाहन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति को ओर अधिक बढ़ाने के मकसद से 1000 लीटर प्रति मिनट के एक ओर ऑक्सीजन प्लांट को देने की घोषणा की. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में जिला में कोविड सैंपलों की जांच में तेजी लाने के लिए करीब 32 लाख रुपये की लागत से पीसीआर मशीन देने का भी ऐलान किया. नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने पीएसए प्लांट का लोकार्पण करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर आभार जताया.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना के रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी

मीडिया से बात करते हुए नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए 300 लीटर प्रति मिनट का पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट का लोकार्पण किया. इससे बड़ी मात्रा में जिला में कोरोना के रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला में ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या को बढ़ाने का कार्य तेजी से चल रहा है. लिहाजा आक्सीजन प्लांट के चलने से संबंधित बेड कारगर हो पाएंगे. नाहन मेडिकल कॉलेज में लगभग 110 ऑक्सीजन युक्त बेड वर्किंग में लाने का लक्ष्य इसी सप्ताह पूरा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री का आभार: बिंदल

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नाहन के लिए 1000 लीटर प्रति मिनट के एक ओर ऑक्सीजन प्लांट को देने की घोषणा की है. आरटीपीसीआर के सैंपलों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जांच में ओर तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने 32 लाख रुपये की लागत से पीसीआर मशीन उपलब्ध करवाने का वायदा किया है. बिंदल ने कहा कि इन दोनों चीजों से कोविड के रोगियों की सेवा करने बहुत बड़ी मदद मिलेगी. इसके लिए वह मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.

वर्चुअल माध्यम से इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, सांसद सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक डॉ. राजीव बिंदल, विधायक रीना कश्यप सहित डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने भी अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री का आभार जताया.

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमके महेंद्रू, मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक, सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा: RSS के स्वयंसेवक ने कोविड-19 से निपटने के लिए दी करीब 83 लाख रुपये की दवाईयां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.