ETV Bharat / state

सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर टीम ने कालाअंब में दी दबिश, उद्योग में बंद किया उत्पादन

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:41 AM IST

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की टीम कालाअंब के दवा उद्योग में पहुंची. स्टेट ड्रग की टीम ने जम्मू-कश्मीर स्टेट ड्रग कंट्रोलर की ओर से पत्र प्राप्त करने के बाद यह कार्रवाई की. स्टेट ड्रग की टीम ने उद्योग में उत्पादन बंद करवा दिया गया है.

Central Drug Controller team
सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर की टीम की कालाअंब में दी दबिश.

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की टीम कालाअंब के दवा उद्योग में पहुंची. टीम ने उद्योग में छापेमारी कर दवाइयों के सैंपल भरे और सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा. स्टेट ड्रग की टीम ने जम्मू-कश्मीर स्टेट ड्रग कंट्रोलर की ओर से पत्र प्राप्त करने के बाद यह कार्रवाई की.

इस दौरान टीम ने उद्योग का रिकॉर्ड भी चेक किया. इसके साथ ही राज्य ड्रग कंट्रोलर की टीम ने जरूरी रिकार्ड अपने कब्जे में लिया. टीम ने मौके पर कुछ आवश्यक रिकार्ड मांगें, लेकिन उद्योग प्रबंधन रिकॉर्ड नहीं दे पाया. टीम ने उद्योग में उत्पादन भी बंद करवा दिया. टीम ने उद्योग से कोल्ड बेस्ड सिरप की करीब 300 बोतलें जब्त की हैं.

हिमाचल प्रदेश राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाहा ने बताया कि उद्योग में बनी सभी दवाइयों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं. उद्योग का रिकॉर्ड चैक कर उनकी वैरीफिकेशन की गई है. कंपनी से कुछ आवश्यक रिकॉर्ड मांगा गया और कंपनी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवा पाई. रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाने के कारण उद्योग में उत्पादन बंद करवा दिया गया है.

बता दें कि पिछले माह जम्मू कश्मीर में खांसी-जुखाम की दवा से बच्चों की किडनी खराब होने की सूचना मिली है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर राज्य के स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने हिमाचल प्रदेश राज्य के ड्रग कंट्रोलर को पत्र लिखकर दवाई निर्माता उद्योग पर कार्रवाई की मांग की है.

इसके बाद हिमाचल प्रदेश स्टेट कंट्रोल टीम ने कार्रवाई करते हुए कालाअंब स्थित उद्योग में छापामारी की. कालाअंब के दवा उद्योग में सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर की टीम के अलावा हिमाचल प्रदेश में राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने भी उद्योग में पहुंचकर दवाइयों की जांच की.

पढ़ें: हिमाचल में नहीं चलेगा दिल्ली का 'मुफ्तखोर' फॉर्मूला, कर्ज लेकर चलता है हमारा प्रदेश: बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.