ETV Bharat / state

जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी: सुरेश कश्यप

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 11:07 AM IST

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद व भाजपा पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधान सभा क्षेत्र की जयहर पंचायत में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है. देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं. जिसका लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति भी मिल सकेगा.

Public meeting of MPs and MLAs
फोटो

राजगढ : केंद्र सरकार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है. आज पूरे भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हमारे देश का नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है. ये बात शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद व भाजपा पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पच्छाद विधान सभा क्षेत्र की जयहर पंचायत में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं.

कश्यप ने कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति भी इन योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश कोरोना महामारी की लड़ाई में पूरी दुनिया के साथ खड़ा है. आज हमारा देश कोरोना वैक्सीन तैयार कर अपने देश के नागरिकों के साथ-साथ दुनिया के कई देशों को भी वैक्सीन दे रहा है.

सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई

कश्यप ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जयराम सरकार द्वारा प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं जिससे प्रदेश की जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार की योजनाओं का ही असर है कि पंचायतीराज चुनाव में 80 प्रतिशत जनप्रतिनिधि भाजपा से जीत कर आये हैं. कश्यप ने कहा कि 2022 में भी केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बूते पर भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. इससे पूर्व सांसद व पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सवर्धन पेयजल योजना के तहत जयहर पचायत के गदोल दलाह में 88 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया.

जयहर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया

इस मौका पर बोलते हुये पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का उनके विस क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत किया. कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके विरोधी कहते हैं कि पच्छाद में विकास नही हो रहा है. मै उनसे पूछना चाहूंगी कि पच्छाद में कांग्रेसी नेताओं ने क्या विकास किया है. यहां तक कि लोगों को छोटी छोटी बातों के लिए शिमला के चक्कर लगवाते रहे. आरोप लगाते रीना ने कहा कि आज हम काम कर रहे है तो उसमें अड़ंगा डालने का प्रयास किया जा रहा है.

रीना कश्यप ने कांग्रेसी नेताओं पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि हाल ही में सराहां आईटीआई भवन के निर्माण पर कांग्रेसी नेता सुप्रीम कोर्ट चले गए और लोगों को भ्रमित करने का प्रयास भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज पच्छाद में सैकड़ों कार्य ऐसे हैं जो कि प्रगति पर हैं जिसमे कई सड़कों पर टारिंग का कार्य चला हुआ है. कईं पेयजल योजनाएं तैयार हो चुकी हैं व कई ऐसी योजनाएं है जिनका कार्य प्रगति पर है. रीना कश्यप ने पच्छाद के कांग्रेसी नेताओं को स्पष्ट कहा कि कांग्रेसी नेता अपना चश्मा बदल कर देखें कि पच्छाद में किस जगह विकास नही हो रहा है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने की कई घोषणाएं

इस मौके पर कृषि विपणन बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भण्डारी ने भी कांग्रेसी नेताओं पर खूब तंज कसे. सांसद सुरेश कश्यप ने जहर पंचायत में लोगों की मांग पर रेस्ट हाउस बनाने, स्कूल की सड़क को 2 लाख, जयहर मन्दिर को 50 हजार देने की घोषणा की. इसके अलावा विधायक रीना कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भण्डारी ने भी विभ्भिन योजनाओं के लिए घोषणाएं की.

ये भी पढ़े:- हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.