ETV Bharat / state

Baisakhi 2023: पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा बैसाखी पर्व, लंगर का होगा आयोजन

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:39 AM IST

पांवटा में बैसाखी का त्योहार कल धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान अखंड पाठ के समापन के बाद लंगर का आयोजन किया जाएगा. (Baisakhi 2023 )

Baisakhi 2023
Baisakhi 2023

पांवटा साहिब: शहर के प्रसिद्ध गुरुद्वारे में कल यानी 14 अप्रैल शुक्रवार को बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, गुरुवार से यहां पर अंखड पाठ का आयोजन भी शुरू हो चुका है. गुरुदारे को लाइटें लगाकर सजाया गया है.वहीं, शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि पांवटा साहिब के गुरुदारे में देश भर से लोग आकर खुशहाली की कामना करते हैं.

लंगर का भी होगा आयोजन: पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार जगीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को भोग श्री अखंड पाठ साहिब, निशान साहिब झुलाने की सेवा, अंमृत संचार (दरबार श्री पांवटा साहिब में) सुबह 10 बजे होगा. इस मौके पर कथा वाचक बूटा सिंह एवं परमजीत सिंह जी कुराली वाले विशेष तौर पर संगत के साथ मौजूद रहेंगे.सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुले दीवान सजेंगे.इस दौरान लंगर का आयोजन भी किया जाएगा. गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार जगीर सिंह ने शहर और आसपास के लोगों से बड़ी संख्या में बैसाखी पर्व में शामिल होने का आग्रह किया है.

धर्मशाला में भी मनाया जाएगा त्योहार: धर्मशाला के गुरुद्वारा साहिब में बैसाखी का त्योहार मनाया जाएगा. धर्मशाला गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी परमजीत सिंह ने बताया कि माथा टेकने के लिए आने वाली संगत के लिए लंगर का आयोजन रखा गया है. बैसाखी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए सारी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि पांवटा साहिब और कांगड़ा जिले सहित गुरुदारे के अलावा प्रदेश की अन्य जिलों में बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब गुरुद्वारा में द ग्रेट खली ने नवाया शीश, कोरोना के जल्द खत्म होने की अरदास की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.