ETV Bharat / state

नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले में प्रशासन ने बांटी 200 आयुष किटें, इम्यूनिटी बढ़ाने का प्रयास

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:02 AM IST

नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में गहन सैंपलिंग के दौरान काफी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशसान की ओर से लोगों को 200 आयुष किटें वितरित की गई.

आयुष किटें
आयुष किटें

नाहन: कोरोना का हाॅटस्पाॅट बन चुके नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में गहन सैंपलिंग के दौरान काफी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशसान की ओर से लोगों को 200 आयुष किटें वितरित की गई.

इन विशेष किटों को कंटेनमेंट जोन में उपलब्ध करवाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके. बता दें कि जिला सिरमौर में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में यह आयुष किट उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं और संक्रमित व्यक्ति अब 10 से 15 दिनों में ठीक हो रहे हैं. क्वारंटाइन सेंटरों के साथ-साथ होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को भी यह किट उपलब्ध करवाई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 200 आयुष किटें बांटी गई है. इस आयुष किट में सशमनी वटी, आयुष काढ़ा व होम्योपैथिक दवा शामिल है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं. उन्होंने कहा कि यह किट लोगों में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगी. साथ ही संबंधित लोगों में पॉजिटिविटी भी बढ़ रही है, लेकिन कम्यूनिटी प्लेस में मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

आयुष किटें
गोबिंदगढ़ मोहल्ले

डीसी ने कहा कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो नहीं हो पाती है. यही वजह है कि यहां कोरोना का संक्रमण तेज गति से फैला है. इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस को लेकर पेनिक क्रेट न करें. इसमें प्रशासन लोगों के साथ है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना की जंग के बीच जिला प्रशासन ने कुछ समय पहले आयुर्वेदिक विभाग के साथ मिलकर यह आयुष किट तैयार की थी, जिसे कोरोना वॉरियर्स के साथ-साथ इंस्टीच्यूशनल सहित होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को भी उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है और संक्रमण से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें: भरमौर में मनाया गया 71वां वन महोत्सव कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.