ETV Bharat / state

नेपाली युवक ने फंदा लगाकर दी जान, सिरमौर में 3 दिन में आत्महत्या का तीसरा मामला

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:43 PM IST

सिरमौर जिले में पिछले तीन दिन में खुदकुशी के तीन मामले सामने आए हैं. गुरुवार को राजगढ़ के मावगा गांव में बहन के ससुराल आए नेपाल के युवक ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

young man suicide in nahan
राजगढ़ में नेपाली युवक ने फंदा लगाकर दी जान.

नाहन: सिरमौर जिले में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन दिनों में जिले में आत्महत्या के 3 मामले सामने आ चुके हैं. अब इसी कड़ी में उपमंडल राजगढ़ के तहत मावगा गांव में नेपाली युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नेपाली युवक ने की खुदकुशी

जानकारी के अनुसार पुलिस को मावगा निवासी लोकेश तोमर की सूचना पर मामले की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय मृतक राजेंद्र अपनी बहन हिमाली के घर मावगा आया हुआ था. इस दौरान राजेंद्र अपनी बहन और जीजा के परिवार के साथ बगीचे में आडू तोड़ने गया था. भोजन के बाद राजेंद्र की बहन और जीजा दोबारा बगीचे में काम करने चले गए, लेकिन वह आराम करने के लिए कमरे में ही ठहर गया. इस बीच राजेंद्र ने घर के स्टोर में फंदे से लटक गया.

जब उसकी बहन और जीजा घर पहुंचे तो देखा कि राजेंद्र कमरे में फंदे से लटका हुआ था. जिसके बाद उन्होंने फौरन फंदे की रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है.

सिरमौर जिले में तीन दिन में खुदकुशी के तीन मामले

गौर रहे इससे पहले 2 दिन जिला मुख्यालय नाहन में भी आत्महत्या के 2 मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को नाहन में एक 17 वर्षीय किशोर ने बेल्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, तो वहीं बुधवार को भी ढाबो मोहल्ला में एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. फिलहाल पुलिस तीनों मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: 11 जून की वो तबाही वाली रात! करसोग में हुआ 70 लाख का नुकसान

ये भी पढ़ें: रात में घर के बाहर गुर्रा रहे थे 2 तेंदुए, पूरी रात दहशत में रहा परिवार, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.